scriptछत्तीसगढ़ में त्योहारी सीजन में फिर बढ़े कोरोना के मरीज, एक्टिव मरीज 25 हजार के पार | Corona patients increased again in the festive season in Chhattisgarh | Patrika News

छत्तीसगढ़ में त्योहारी सीजन में फिर बढ़े कोरोना के मरीज, एक्टिव मरीज 25 हजार के पार

locationरायपुरPublished: Nov 05, 2020 11:52:53 am

Submitted by:

Ashish Gupta

– छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में 2,262 मरीज मिले- प्रदेश में 2316 मौतें, अकेले 6 जिलों में 1,500 से अधिक
 

Coronavirus in Nepal

नेपाल में कोरोना वायरस के कारण स्थिति हुई गंभीर।

रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Coronavirus Update) में कोरोना से मरने वालों की संख्या हर दिन बढ़ती ही जा रही है। बीते 24 घंटे में 9 और मरीजों ने दमतोड़ा और पुराने दिनों में हुई 46 मौतें रिपोर्ट हुईं। अब तक 2,316 जानें जा चुकी हैं। जिनमें आधे से अधिक मौतें रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, रायगढ़ और जांजगीर चांपा में हुई हैं। बीते 15 दिन में सर्वाधिक मौतें जांजगीर चांपा और रायगढ़ में रिपोर्ट हुई हैं। इन दोनों जिले का अधिकांश क्षेत्र ग्रामीण परिवेश का है।

काम वाली बाई ने खुद को मकान मालिक की पत्नी बताकर उसकी करोड़ों की जायदाद हड़पने की साजिश रच डाली

उधर, अकेले रायपुर में 611 और दुर्ग में 463 लोग जान गवां चुके हैं। कम से कम मौतों के प्रकरणों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि हालात कतई नियंत्रण में नहीं है। बुधवार को प्रदेश में 2,262 मरीज रिपोर्ट हुए। जबकि 1,165 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे।

फीस नहीं देने वाले पैरेंट्स को प्राइवेट स्कूल ने छात्रों को एग्जाम से बाहर करने की दी धमकी

इसके साथ ही स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 1.69 लाख के पार जा पहुंची है। जो रिकवरी रेट को आगे बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग अब इस बात पर विशेष जोर दे रहा है कि आने वाले त्योहार में संक्रमण को किस तरह से फैलाने से रोका जाए, क्योंकि दोबारा से स्थिति बिगड़ी तो संभलने में लंबा वक्त लगेगा।

प्रदेश में अब तक
कुल संक्रमित- 1,94,499
एक्टिव- 25,627
डिस्चार्ज- 1,69,410
मौतें- 2,316

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो