scriptरायपुर में कोरोना पॉजिटिव 400 पार, छत्तीसगढ़ में आंकड़ा पहुंचा 3161 | Corona positive cross 400 in Raipur | Patrika News

रायपुर में कोरोना पॉजिटिव 400 पार, छत्तीसगढ़ में आंकड़ा पहुंचा 3161

locationरायपुरPublished: Jul 04, 2020 11:28:10 pm

Submitted by:

ramendra singh

डॉक्टर और 4 पुलिसकर्मी समेत रायपुर में 35 और प्रदेश में मिले 96 मरीज
3161- कुल संक्रमित मरीज
621- एक्टिव2526- डिस्चार्ज
14- मौत
112 – स्वस्थ
प्रदेश में अब तक04 जुलाई को मिले मरीज- रायपुर 35, बिलासपुर 24, बेमेतरा 09, नारायणपुर 08, जांजगीर चांपा 07, रायगढ़ 03, दंतेवाड़ा 03, सरगुजा 02, कोरिया 02, जगदलपुर 02, राजनांदगांव 01 (कुल- 96)

रायपुर में कोरोना पॉजिटिव 400 पार, छत्तीसगढ़ में आंकड़ा पहुंचा 3161

रायपुर में कोरोना पॉजिटिव 400 पार, छत्तीसगढ़ में आंकड़ा पहुंचा 3161

रायपुर. प्रदेश में शनिवार को 96 लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें सर्वाधिक 35 मरीज रायपुर जिले के हैं, इसके बाद बिलासपुर से 24 मरीज हैं। अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3161 जा पहुंची है। वहीं 112 मरीज स्वस्थ होकर घर भी लौटे। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक रायपुर धीरे-धीरे कोरोना का नया हॉट स्पॉट बनता जा रहा है, क्योंकि यहां मरीजों की संख्या 412 जा चुकी है। बीते 10 दिनों में हर रोज 20 से अधिक मरीज मिल रहे हैं। हालांकि विभाग के अफसरों का तर्क है कि रायपुर में सैंपलिंग और टेस्टिंग ज्यादा हो रही है, इसलिए मरीज मिल रहे हैं। रिपोर्ट में रायपुर में पुराना पुलिस मुख्यालय में पदस्थ एक पुलिस जवान समेत चार पुलिसकर्मी, एक निजी अस्पताल के डॉक्टर (जो कैंसर के मरीज हैं।) और 20 पूर्व में मिले संक्रमित मरीजों के प्राइमरी कांटेक्ट वाले हैं। इनके साथ ही बस्तर संभाग में तैनात अद्र्धसैनिक बलों के कुछ जवान भी संक्रमित पाए गए हैं। अन्य जिलों में मिले संक्रमित मरीज क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए मजदूर हैं।

सांसद समेत परिवार के सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव

शुक्रवार को रायपुर सांसद सुनील सोनी के पीएसओ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। जिसके बाद उनके समेत परिवार के सभी सदस्यों की जांच करवाई गई थी। सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो