रायपुर

कोरोना पॉजिटिव महिला ने स्वस्थ बच्ची को दिया जन्म

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर : बच्ची का वजन 2.6 किलोग्राम

रायपुरJun 24, 2020 / 01:41 am

VIKAS MISHRA

डिलीवरी के बाद खुशी का इजहार करते डॉक्टर।

रायपुर. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर में कोविड-19 वार्ड में इलाज करा रही बलौदाबाजार की कोरोना संक्रमित महिला ने मंगलवार को एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। बच्ची का वजन 2.6 किलोग्राम हैं। उसे डॉक्टरों की सतत् निगरानी में रखा गया है।

इन्होंने कराई डिलीवरी
महिला की डिलीवरी गायनी डिपार्टमेंट की विभागाध्यक्ष प्रो. सरिता अग्रवाल के निर्देशन में डॉ. ईशा, डॉ. शैफाली और नर्सिंग ऑफिसर आकांक्षा ने कराई है। एम्स के निदेशक प्रो. (डॉ.) नितिन एम. नागरकर ने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 वार्ड में 174 रोगी भर्ती हैं। इनमें 42 पीडियाट्रिक्स और 15 गर्भवती महिलाएं शामिल हैं। एम्स के वीआरडी लैब में मंगलवार की शाम 6.00 बजे तक 22 सैंपल पॉजिटिव पाए गए, जिनमें राजनांदगांव के 9, दुर्ग और महासमुंद के 5-5, बलौदाबाजार से एक और रायपुर के 2 सैंपल शामिल हैं। रायपुर के दो पॉजिटिव में एम्स का एक जूनियर रेजिडेंट डाक्टर भी शामिल है।

गृहमंत्री ने अफसरों से कहा कानून व्यवस्था सुधारने सड़कों पर उतरे
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.