scriptछत्तीसगढ़ में कोरोना रिकवरी रेट 96.45 प्रतिशत, 16 दिन में रोजाना 1060 मरीज हुए स्वस्थ | Corona recovery rate of Chhattisgarh is 96.45 percent | Patrika News

छत्तीसगढ़ में कोरोना रिकवरी रेट 96.45 प्रतिशत, 16 दिन में रोजाना 1060 मरीज हुए स्वस्थ

locationरायपुरPublished: Jan 17, 2021 11:37:46 pm

Submitted by:

CG Desk

– प्रदेश का रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से सिर्फ 0.12 प्रति. कम। – कोरोना पर नियंत्रण की ओर बढ़ता छत्तीसगढ़, अभी भी 20 हजार से अधिक टेस्ट हो रहे हैं।

corona_rec.jpg
रायपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भले ही 3 लाख के करीब पहुंच रही हो, मगर रिकवरी रेट (corona recovery rate ) 96.45 प्रतिशत पर जा पहुंचा है। जो राष्ट्रीय रिकवरी रेट 96.57 प्रतिशत से अब महज 0.12 प्रतिशत कम रह गया है। ये राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि सितंबर 2020 ऐसा समय था जब रिकवरी रेट 45 प्रतिशत पर था। मगर, महीने-दर-महीने स्थिति में नियंत्रण होता चला गया। जनवरी 2021 की शुरुआत से रोजाना मिलने वाले मरीजों की संख्या गिरावट दर्ज होनी शुरू हुई, जो लगातार जारी है। वर्तमान में रोजाना 500 से 600 के बीच मरीज रिपोर्ट हो रहे हैं।
आंकड़ों की मानें तो जनवरी के 16 दिनों में प्रदेश में 12,671 मरीज मिले, जबकि 16,972 स्वस्थ होकर घर लौटे। यानी हर रोज औसतन 791 मरीज मिले, जबकि 1,060 ने रोजाना कोरोना को मात दी। ये आंकड़े राहत देने वाले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो आने वाले दिनों में संक्रमण दर में और गिरावट दर्ज हो सकती है।
टीका भले आ गया, मगर 3 बातें या रखें
पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रायपुर के टीबी एंड चेस्ट विभागाध्यक्ष डॉ. आरके पंडा कहते हैं कि भले ही कोरोना का टीका आ गया, मगर ये अभी सबको नहीं लग रहा है। इसलिए मास्क, सोशल डिस्टेसिंग और हाथ धोना न भूलें। जिन्हें टीका लग गया वे उन्हें भी इन नियमों का पालन करना है।
————————————
हर रोज 11 मौतें
प्रदेश में अभी भी हर रोज औसतन 11 मरीजों की जान जा रही है। इनमें 85 प्रतिशत मरीज अन्य बीमारी से पीडि़त थे। इम्युनिटी कम होने की वजह से कोरोना संक्रमित हुए। जांच और इलाज में देरी की वजह से जान नहीं बच सकी। कई मरीजों की मौत के बाद कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। अभी भी हर हफ्ते 2-3 मरीज ब्रॉड डेड अस्पताल पहुंच रहे हैं।
14 जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या दहाई में
प्रदेश के 2 जिले रायपुर और दुर्ग में ही एक्टिव मरीजों की संख्या 1 हजार से अधिक रह गई है। बाकी सभी जिलों में यह आंकड़ा हजार से नीचे है। सबसे कम एक्टिव मरीज दंतेवाड़ा में हैं जहां इनकी संख्या 10 है। 14 जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या दहाई में सिमट कर रह गई ।
————————————-
अभी गंभीर मरीज भी कम मिल रहे हैं,मौत भी कम हो रही हैं। जिनकी मौत हो रही, वे या तो किसी बीमारी से पीडि़त हैं या देरी से जांच करवाई। अभी भी लोग बीमारी की गंभीरता नहीं समझ नहीं रहे हैं।
– डॉ. सुभाष पांडेय, प्रवक्ता एवं संभागीय संयुक्त संचालक, स्वास्थ्य विभाग
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो