scriptकोरबा, जांजगीर और रायगढ़ में कोरोना की रफ्तार तेज | Corona speed up in Korba, Janjgir and Raigad | Patrika News
रायपुर

कोरबा, जांजगीर और रायगढ़ में कोरोना की रफ्तार तेज

शिफ्ट हो रहा कोरेाना : प्रदेश में 15274 नए मरीज मिले,14376 स्वस्थ हुए
कुल संक्रमित- 771701एक्टिव- 120977
डिस्चार्ज- 641449मौतें- 9275
टेस्ट- 58493
 

रायपुरMay 03, 2021 / 11:35 pm

ramendra singh

कोरबा, जांजगीर और रायगढ़ में कोरोना की रफ्तार तेज

कोरबा, जांजगीर और रायगढ़ में कोरोना की रफ्तार तेज

रायपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार भले ही रायपुर और दुर्ग जिले में कम हुई हो, मगर छोटे जिले अब इसकी चपेट में आने शुरू हो चुके हैं। यह कोरोना काल में पहली बार है जब रायपुर से ज्यादा संक्रमित मरीज दुर्ग छोड़ किसी दूसरे जिले में मिल हों। सोमवार को रायपुर में 1102 मरीज मिले, जबकि जांजगीर चांपा में सर्वाधिक 1251, कोरबा में 1223 और रायगढ़ में 1182 मरीज रिपोर्ट हुए। उधर, कांकेर, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, कोरिया में भी 500 से अधिक लोगों में संक्रमण की पहचान हुई है। यानी की रायपुर और दुर्ग संभाग से संक्रमण बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग में शिफ्ट हो गया है। जो चिंता का बड़ा विषय है, क्योंकि इन जिलों में संसाधनों की भारी कमी है।
बीते 24 घंटे में प्रदेश में 15274 संक्रमित मिले हैं। वहीं सोमवार कोस अस्पताल से 1088 और होम आइसोलेशन से 13,288 मरीज यानी कुल 14376 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। बीते 10 दिन से लगातार 10 हजार से अधिक मरीज मिल रहे हैं। प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1,20,977 है। यह आंकड़ा लगभग इतने पर ही स्थिर बना हुआ है, क्योंकि रोजाना मिलने वाले मरीजों की संख्या और स्वस्थ हो रहे मरीजों की संख्या का ग्राफ लगभग समानांतर चर रहा है।

24 घंटे में 266 ने दम तोड़ा
प्रदेश में बीते 24 घंटे में 266 मौतें हुई, जिनमें 147 मौतें सिर्फ और सिर्फ कोरोना संक्रमित मरीजों की हुई जिन्हें कोई दूसरी बीमारी नहीं थी। इनमें सबसे ज्यादा 63 जानें रायपुर में गईं। रायपुर के बाद 33 दुर्ग, 20 रायगढ़ और 19 जांजगीर चांपा में हुईं। अब तक इस बीमारी से 9275 लोग जान गवां चुके हैं।

रायपुर एसएसपी ऑफिस के एएसआई की मौत
रायपुर एसएसपी ऑफिस में पदस्थ एएसआई कोमल देवांगन की कोरोना से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक वे पिछले हफ्ते संक्रमित हुए थे। जिसके बाद उन्हें आंबेडकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां सोमवार को इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। कोमल के संपर्क में 5 और स्टाफ संक्रमित पाए गए हैं। रायपुर में कोरोना की दूसरी लहर में अब तक 6 पुलिसकर्मी की जान जा चुकी है।

Home / Raipur / कोरबा, जांजगीर और रायगढ़ में कोरोना की रफ्तार तेज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो