scriptकोरोना जांच अब आपके नजदीकी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में | Corona Testing Now in your nearest urban primary health centers | Patrika News

कोरोना जांच अब आपके नजदीकी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में

locationरायपुरPublished: Aug 09, 2020 06:41:20 pm

समय सुबह 10 से 2 बजे तक जांच, यह सुविधा इसलिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग करवा सकें जांच

कोरोना जांच अब आपके नजदीकी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में

कोरोना जांच अब आपके नजदीकी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में

रायपुर. रायपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने ज्यादा से ज्यादा सैंपलिंग करने का विकल्प आजमाया है। सर्दी, जुकाम, खांसी वाले मरीजों को बहुत ज्यादा दूर न जाने पड़े, उन्हें उनके नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में ही कोरोना जांच की सुविधा दी जा रही है। रायपुर कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन ने ‘पत्रिकाÓ से बातचीत में कहा कि मरीज बस लक्षण को पहचानें। उन्हें नजर अंदाज न करें और जांच करवाएं। इन सभी केंद्रों पर उच्च स्तरीय सुविधाएं मुहैया करवाई गई हैं।
कोरोना के लक्षण

सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ या फिर स्वाद व सूघंने की क्षमता का आभाव होने पर जांच जरूर करवाएं।

कोरोना जांच की सुविधाएं

स्थान- जिला अस्पताल पंडरी, टीबी अस्पताल कालीबाड़ी और शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरगांव।
समय- सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक
स्थान- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंगोराभाठा, सियान सदन भारत माता चौक गुढिय़ारी, मितानीन भवन बाजार चौक भनपुरी, आश्रय भवन मोवा, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाभांडी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोखोपारा।
समय- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो