रायपुर

तीन शिफ्ट में शुरू हुई कोरोना टेस्टिंग, पेंडेंसी जीरो, रोज 1 हजार सैम्पल की जांच

मेडिकल कॉलेज रायपुर में रोज हो रही एक हजार सैम्पल की जांच।

रायपुरJun 28, 2020 / 07:59 pm

CG Desk

ब्लड कैंसर से पीडि़त दो साल का बच्चा निकला कोरोना पॉजिटिव, एम्स में चल रहा इलाज

रायपुर . प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग की सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है। पं. जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज रायपुर में अब दो की बजाए, तीन शिफ्ट में टेस्टिंग की जा रही है। अब औसतन 1 हजार सैंपल की जांच हो रही है। माइक्रोबॉयोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. अरविंद नेरल ने बताया कि कभी 900 तो कभी 1100 सैंपल भी आते हैं। अब कोशिश यह है कि पेंडेंसी जीरो रहे। वर्तमान में एक भी जांच लंबित नहीं है,जितने सैंपल आ रहे हैं सभी की रिपोर्ट समय पर जारी कर दी जा रही है।
उधर, चिकित्सा शिक्षा संचालक डॉ.एसएल आदिले ने भी मेडिकल कॉलेज में संचालित लैब का दौरा किया। डॉक्टरों से मुलाकात की। हालांकि प्रदेश के राजनांदगांव, अंबिकापुर और बिलासपुर मेडिकल कॉलेजों में अब तक लैब शुरू नहीं हो पाई है जबकि लैब स्थापित करने की प्रक्रिया बीते तीन महीनों से जारी है। यह महीना तो गुजर ही गया है।
जानकारी के मुताबिक अभी भी लैबों में सिविल वर्क का काम जारी है, जो जुलाई में कब तक पूरा होगा, पता नहीं। क्योंकि सिविल वर्क के बाद मशीनों का इंस्टॉलेशन और फिर रायपुर स्थित एम्स द्वारा निरीक्षण कर लैब को मान्यता देने की प्रक्रिया होगी। इसमें भी समय लगेगा। अब जब प्रदेश को ज्यादा से ज्यादा टेस्ट की जरुरत है, ऐसे वक्त में कॉलेज प्रबंधकों द्वारा लैब खोलने में लेट-लतीफी समझ से परे है। तब जब खुद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव जल्द से जल्द लैब खोलने के निर्देश एक नहीं कई बार दे चुके हैं।

Home / Raipur / तीन शिफ्ट में शुरू हुई कोरोना टेस्टिंग, पेंडेंसी जीरो, रोज 1 हजार सैम्पल की जांच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.