रायपुर

Corona Update: 10 दिन में कोरोना से 5 मौतें, किसी को वैक्सीन नहीं लगी थी, 24 घंटे में 21 मरीज मिले

Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन न लगवाने वाले संक्रमित मरीजों की मौत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बीते 10 दिनों में 5 जानें गईं और इन सभी को कोरोना वैक्सीन का सिंगल डोज तक नहीं लगा था।

रायपुरOct 09, 2021 / 10:24 am

Ashish Gupta

Corona Update: 13 बाजारों में 2400 व्यापारियों का कोविड टेस्ट, पॉजीटिव एक भी नहीं

रायपुर. Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन न लगवाने वाले संक्रमित मरीजों की मौत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बीते 10 दिनों में 5 जानें गईं और इन सभी को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का सिंगल डोज तक नहीं लगा था। शुक्रवार को जांजगीर चांपा निवासी एक व्यक्ति ने दमतोड़ दिया। वैक्सीन अन्य बीमारियों से ग्रसित था। राज्य में अभी भी 40 लाख लोगों को सिंगल डोज नहीं तक नहीं लग पाई है, ये व्यक्ति खतरे में हैं।
खासकर वे जो अन्य बीमारियों जैसे टीबी, शुगर, हाईपरटेंशन, ब्लड प्रेशर, किडनी, हार्ट, लंग्स संबंधित बीमारियों से पीड़ित हैं। अब मौत का आंकड़ा 13569 जा पहुंचा है। उधर, शुक्रवार को 21 लोग संक्रमित पाए। इनमें सर्वाधिक 8 मरीज कोरबा जिले हैं, तो वहीं 4 मरीज दुर्ग से। रायपुर समेत 5 जिलों में 1-1 मरीज रिपोर्ट हुए हैं। 24 मरीजों ने कोरोना को मात दी। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर अब 211 रह गई है।

2 करोड़ कोरोना डोज लगने में 20 हजार कम रह गए
प्रदेश में 16 जनवरी 2021 से 8 अक्टूबर (रात 10 बजे तक) 1,99,79,989 डोज लग गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस बात की उम्मीद जताई जा रही थी कि यह आंकड़ा शुक्रवार को 2 करोड़ के पार जा पहुंचेगा, मगर शुक्रवार को टीकाकरण अपेक्षा से कम हुआ। रात 10 बजे तक 1.06 लाख डोज लग पाए और 2 करोड़ में तकरीबन 20 हजार डोज कम रह गए।

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. वीआर भगत ने पत्रिका को बताया कि शनिवार को 2 करोड़ का लक्ष्य पूरा हो जाएगा। उधर, राज्य में 18 से 44 आयुवर्ग के 60 प्रतिशत से अधिक नागरिकों को कोरोना का पहला डोज लग गया है, तो वहीं 29 को दूसरा डोज भी लग गया है। 45 से अधिक आयुवर्ग के 52 प्रतिशत लोगों को दोनों डोज लग चुके हैं।
रायपुर- 1- 157951, छत्तीसगढ़- 21- 1005485
कुल संक्रमित- 10,05,485
डिस्चार्ज- 9,91,705
एक्टिव- 211
मौतें- 13,569
जांच- 20,606
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.