7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Corona Update: दुर्ग में 988 सहित प्रदेश में 2665 नए मरीज, एक्टिव मरीज 15 हजार पार

- छत्तीसगढ़ में हर दिन तेजी से चढ़ रहा कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ - 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में 2665 लोगों में कोरोना संक्रमण की हुई पुष्टि

less than 1 minute read
Google source verification
coronavirus

कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी जारी।

रायपुर. छत्तीसगढ़ (Corona Update in CG) में हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ तेजी से चढ़ रहा है। शुक्रवार को 2665 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई, जिसमें बीते 4 दिनों की तरह ही दुर्ग में सर्वाधिक 988 मरीज रिपोर्ट हुए, तो वहीं रायपुर में 689 मरीज। राजनांदगांव में 178 लोग संक्रमित पाए गए।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर, रायपुर-दुर्ग के बाद अब इन शहरों में बढ़ते संक्रमण ने बढ़ाई चिंता

प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 15 हजार 307 हो गई है। आखिरी बार 15 हजार से अधिक एक्टिव मरीज 24 दिसंबर 2020 को रिपोर्ट हुए थे। शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण दर 7 प्रतिशत जा पहुंची, जो मार्च के पहले हफ्ते में सिर्फ 0.99 थी। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 22 जानें चली गईं, जिनमें सर्वाधिक 9 जानें रायपुर में गईं।

होम आइसोलेशन की नई गाइडलाइन जारी
स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को होम आइसोलेशन की नई गाइडलाइन जारी कर दी। सभी जिलों के होम आइसोलेशन के नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे कोविड प्रोटोकॉल के आइसोलेशन के नियमों का पालन करेंगे। 60 वर्ष से अधिक उम्र, बीमार व्यक्ति, ऐसे मरीज जिन्हें सांस से संबंधित समस्या उन्हें होम आइसोलेशन की मंजूरी न दी जाए।

यह भी पढ़ें: राजधानी में नाबालिगों को कोरोना वैक्सीन लगाए जाने का मामला आया सामने, CMHO ने चेताया

सभी होम आइसोलेशन वालों को स्वास्थ्य किट मुहैया करवाएं। मरीजों के पास कंट्रोल रूम और डॉक्टर का नंबर हो। डॉक्टर मरीजों से नियमित बातें करें। मरीजों को बताया जाए कि किन परिस्थितियों में उन्हें तत्काल डॉक्टर को सूचित करना है। वर्तमान में प्रदेश में 15307 एक्टिव मरीजों में से 70 प्रतिशत का इलाज होम आइसोलेशन में हो रहा है।

रायपुर- 689-61355
छत्तीसगढ़- 2665- 332113

कुल संक्रमित- 3,34,778
एक्टिव- 15,307
डिस्चार्ज- 3,15,423
मौतें- 4,048
टेस्ट- 38,375