रायपुर

Corona Update: कोरोना की बेकाबू रफ्तार के बीच राहत की खबर, हर दिन 5 हजार से अधिक मरीज हो रहे ठीक

Corona Update: छत्तीसगढ़ में भले कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। लेकिन राहत की बात यह है कि उससे ज्यादा मरीज रोज ठीक हो रहे हैं। 17 से 20 जनवरी तक लगातार रोजाना 5 हजार से अधिक मरीज ठीक हो रहे है।

रायपुरJan 22, 2022 / 05:43 pm

Ashish Gupta

Bhilwara Corona News : भीलवाड़ा में 1036 नमूनों की जांच, 90 पॉजिटिव निकले

रायपुर. Corona Update: छत्तीसगढ़ में भले कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। लेकिन राहत की बात यह है कि उससे ज्यादा मरीज रोज ठीक हो रहे हैं। 17 से 20 जनवरी तक लगातार रोजाना 5 हजार से अधिक मरीज ठीक हो रहे है। इसमें सबसे अधिक मरीज होम आइसोलेशन वाले हैं। इसकी संख्या कभी 5 हजार तो भी साढ़े पांच हजार हैं। जबकि अस्पताल से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 150 से 200 के बीच हैं। इसी तरह पिछले एक सप्ताह का रेकॉर्ड देखें तो हर दिन औसतन चार से साढ़े हजार लोग कोरोना से ठीक हुए। इसमें सबसे अधिक होम आइसोलेशन में रहकर इलाज कराने वाले हैं।

पॉजिटिविटी दर में उतार-चढ़ाव जारी
भले ही कोरोना मरीज तेज से ठीक हो रहे हैं, लेकिन प्रदेश में कोरोना मरीजों के मिलने की दर में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। 12 जनवरी को जहां पॉजिटिविटी दर 9.25 थी, जो 16 जनवरी को 12.17 और 17 जनवरी को 12.12 प्रतिशत थी। इसके बाद 18 से 19 जनवरी तक पॉजिटिविटी दर में एक-एक प्रतिशत की कमी दर्ज की गई, जबकि 20 जनवरी को इसमें मामूली वृद्धि हुई। इस तरह यानी चार से पांच हजार के बीच कोरोना मरीज मिल रहे हैं। मौत का आंकड़ा भी अब 15 तक पहुंच चुका है।

टीका लगवाना जरूरी
प्रदेश में वैक्सीनेशन में तेजी आई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार यही कारण है कि वैक्सीनेशन के चलते कोरोना होने पर भी लोग ज्यादा गंभीर नहीं हो रहे हैं और जल्दी ठीक भी हो रहे हैं। जिन लोगों ने एक भी वैक्सीनेशन नहीं लिया है, वे लोग ज्यादा गंभीर हो रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग छत्तीसगढ़ के प्रवक्ता डॉ. सुभाष मिश्रा ने कहा, ये तो सही है कि कोरोना मरीज बहुत जल्दी रिकवर हो रहे हैं। हर दिन मिलने वाले मरीजों से ज्यादा डिस्चार्ज होने वाले मरीज है। इनमें सबसे ज्यादा मरीज होम आइसोलेशन में रहने वाले ठीक हो रहे हैं। वैक्सीनेशन जिनका हो चुका है, वे ज्यादा गंभीर नहीं हो रहे हैं।

फैक्ट वैक्सीन डोज
– प्रदेश में अब तक 3,27,80,765 वैक्सीन के डोज लग चुके हैं।
– जिसमें पहला डोज 1,91,42, 502 लोगों को लग चुका है,
– दूसरा डोज 1,34,75,796 लोगों को लग चुका है।
– बूस्टर डोज 1,62,467 लोगों को लग चुका है।

इतने मरीज हुए डिस्चार्ज
दिनांक-अस्पताल से-होम आइसोलेशन से
20 जनवरी-167-5752
19 जनवरी- 170- 5364
18 जनवरी – 219- 5577
17 जनवरी – 179- 5,217
16 जनवरी- 98- 3205
15 जनवरी- 123- 4117
14 जनवरी- 197- 3886
13 जनवरी- 191- 4445
12 जनवरी- 96- 1837

Home / Raipur / Corona Update: कोरोना की बेकाबू रफ्तार के बीच राहत की खबर, हर दिन 5 हजार से अधिक मरीज हो रहे ठीक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.