scriptकोरोना टीकाः प्रदेश में पहले हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर फिर 50+ वालों को | Corona vaccine: First health worker rontline corona warrior then 50 | Patrika News
रायपुर

कोरोना टीकाः प्रदेश में पहले हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर फिर 50+ वालों को

प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन (टीकाकरण) को लेकर तैयारियां अंतिम चरणों में है। पहले चरण में 1.24 लाख हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी, इसकी सूची केंद्र और राज्य दोनों सरकारों के पास है।

रायपुरDec 11, 2020 / 09:28 am

Bhawna Chaudhary

corona2244.jpg

रूस की कोरोना वैक्सीन।

रायपुर. प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन (टीकाकरण) को लेकर तैयारियां अंतिम चरणों में है। पहले चरण में 1.24 लाख हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी, इसकी सूची केंद्र और राज्य दोनों सरकारों के पास है। इनमें डॉक्टर, आरएमए, स्टाफ नर्स, रेडियोग्राफर,लैब टेक्नीशियन, आई स्पेशलिस्ट, फॉर्मासिस्ट, ड्रेसर, आया बाई, वार्ड व्यॉय, मितानीन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल हैं।

सूत्रों के मुताबिक राज्य को पहले चरण में 1 लाख या फिर सभी हेल्थ केयर वर्कर के लिए 1.24 लाख वैक्सीन के डोज मिल सकते हैं। डोज के पहले व्यक्ति का सत्यापन आधार कार्ड के जरिए होगा। वैक्सीन लगने के बाद उन्हें 30 मिनट तक अस्पताल में ही रहना होगा। ताकि अगर कोई भी साइड इफैक्ट हो तो तत्काल उपचार किया जा सके।

उधर, राज्य में पहली बार कोरोना वैक्सीनेशन के लिए प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया। केंद्र सरकार के विशेषज्ञों ने राज्य स्तरीय टास्क फोर्स के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया। जिसे जिले और ब्लॉक स्तर पर आने वाले 10 दिनों में दिया जाना तय किया गया है। राज्य में 630 कोल्ड स्टोरेज है केंद्र ने 80 और स्टोरेज खोलने की अनुमति दी है। इसके लिए उपकरण और अन्य आवश्यक संसाधन केंद्र ही मुहैया करवा रहा है। जनवरी के पहले-पहले ये स्थापित कर दिए जाएंगे।

Home / Raipur / कोरोना टीकाः प्रदेश में पहले हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर फिर 50+ वालों को

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो