राजधानी में तुलसा को लगा सबसे पहले कोरोना का टीका, मंत्री सिंहदेव हुए कायल
- तुलसा तांडी के जज्बे और आत्मविश्वास को देखकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी खुद को रोक नहीं सके। मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश के कोने-कोने से आई टीकाकरण की तस्वीर देखकर उन्हें विश्वास हो गया है कि अब छत्तीसगढ़ इस संक्रमण से जल्द ही बाहर निकल जाएगा।

रायपुर। छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में कोरोना टीकाकरण (Corona vaccine) जारी है। प्रदेश में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की शुरुआत हो चुकी है। मेकहारा अस्पताल की स्वच्छताकर्मी बहन तुलसा तांडी को पहला टीका लगाया गया है। उनके जज्बे और आत्मविश्वास को देखकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (health Minister TS singhdeo) ने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश के कोने-कोने से आई टीकाकरण की तस्वीर देखकर उन्हें विश्वास हो गया है कि अब छत्तीसगढ़ इस संक्रमण से जल्द ही बाहर निकलेगा।

टीकाकरण (Corona vaccine) के बाद तुलसा तांडी ने बताया कोरोना काल में लोगों की सेवा कर बहुत खुशी होती थी। इस बीच वे संक्रमितों के खाने-पीने का पूरा ध्यान रखती थीं। उन्होंने लोगों से ये भी कहा था कि वे टीकाकरण से डरें नहीं, हिम्मत कर वैक्सीनेशन करा लें। बता दें रायपुर (vaccination in raipur) में 46 सेंटर कोरोना टीकाकरण के लिए बनाए गए हैं। कुल 6 केंद्रों से वैक्सीनेशन की लॉन्चिंग हुई है। कुल 55 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। हर सेंटर पर 100 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य है।
प्रदेश में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण प्रारंभ होने के साथ ही आज स्वच्छताकर्मी बहन तुलसा तांडी जी को पहला टीका लगाया गया है। उनके ज़ज़्बे और आत्मविश्वास को देखकर मुझे विश्वास हो गया है कि अब छत्तीसगढ़ इस संक्रमण से जल्द ही बाहर निकलेगा।#LargestVaccineDrive pic.twitter.com/r0PTkjSPvW
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) January 16, 2021

स्वास्थ्यकर्मियों को किया गया प्रशिक्षित
राज्य के सभी 28 जिलों में 1,349 सेंटर्स बनाए गए हैं। 99 केंद्रों से वैक्सीनेशन की लॉन्चिंग होगी। इनमें स्कूल, सामुदायिक और ग्राम पंचायत और नगर पालिका भवन शामिल हैं। 7,116 कर्मियों को टीकाकरण के लिए प्रशिक्षित किया गया है। सभी 28 जिलों में 83 स्थानों पर कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया जा चुका है।
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज