CORONA VIRUS: राजधानी होने के कारण यहां रोजाना बड़ी संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से कोरोना के लक्षण मिलने पर जांच कराने की अपील कर रहा है।
रायपुर
Published: July 21, 2022 07:42:15 pm
CORONA VIRUS: रायपुर. कोरोना के मामले अब कम होने के नाम ही नहीं ले रहे हैं। लगातार इसका संक्रमण बढ़ता जा रहा है। बुधवार को रायपुर से 116 सहित प्रदेश में 633 नए संक्रमित मिले हैं। रायपुर में पांच महीने बाद इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आए हैं। इससे पहले 15 फरवरी को 112 कोरोना मरीज मिले थे। कोरोना की तीसरी लहर में रायपुर की स्थिति बाकी जिलों से बेहतर थी। बीच में ही यहां से सर्वाधिक केस मिलने लगे थे। इसके बाद से लगातार संक्रमितों की संख्या में कमी दर्ज की जा रही थी, लेकिन फिर से एकाएक कोरोना मरीजों की संख्या में यहां वृद्धि देखने को मिल रही है। राजधानी होने के कारण यहां रोजाना बड़ी संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से कोरोना के लक्षण मिलने पर जांच कराने की अपील कर रहा है।
मौतों को लेकर राहत:
भले ही कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हो रही है, लेकिन कोरोना से होने वाली मौतों को लेकर राहत बनी हुई है। प्रदेश में इस माह कोरोना से 10 लोगों की मौत हुई है, इसमें से 4 रायपुर के हैं। सभी मृतक अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे। अब तक प्रदेश में कोरोना से 14047 लोगों की जान जा चुकी है।
रायपुर से ज्यादा दुर्ग में एक्टिव केस
बुधवार को 373 मरीज रिवकर हुए हैं। इससे एक्टिव केस बढ़कर 3303 हो गए हैं। इसमें सर्वाधिक दुर्ग के 568 और रायपुर के 566 लोग शामिल हैं। इसके अलावा राजनांदगांव के 341, कोरबा के 199, बिलासपुर के 169, जांजगीर-चांपा के 165, बेमेतरा के 160, बालोद के 151, बलौदाबाजार के 147, रायगढ़ के 114 सहित अन्य जिलों में कोरोना के सक्रिय मरीज हैं।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें