कोरोनाकाल में डीजल के दाम 68 पैसे की वृद्धि के साथ 76.10 रुपए प्रति लीटर
- रायपुर में पेट्रोल भी 44 पैसे महंगा
- 15 दिनों से लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतें

रायपुर. कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण काल में छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price Increased) में लगातार 15 दिनों से बढ़ोतरी हो रही है। पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने 7 जून से ईंधन की कीमतों में रोजाना लागत के हिसाब से संशोधन फिर शुरू किया है।
ये भी पढ़ें...सामान्य परिवारों को भी अब सस्ती दर पर नमक देगी सरकार
पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार रविवार को पेट्रोल के दाम (Petrol Price in Raipur) जहां 44 पैसे प्रति लीटर और बढ़ाए गए, वहीं डीजल की कीमतों में 68 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। इससे 21 जून को रायपुर में डीजल के दाम (Diesel Rate Today) 76.10 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए। वहीं, पेट्रोल का दाम (Petrol Rate Today) 77.61 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 78.05 रुपए प्रति लीटर हो गया।
ये भी पढ़ें... सरकार इस माह मुफ्त देगी एक किलो अरहर दाल
इस 1 जून को रायपुर में डीजल के दाम (Diesel Price in Raipur) 67.56 रुपए प्रति लीटर थे। 21 दिनों में डीजल 8.54 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया, वहीं इस दौरान पेट्रोल की कीमत में 7.65 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई।
ये भी पढ़ें...रेल यात्री कृपया ध्यान दें, 90 मिनट पहले पहुंचे स्टेशन
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज