रायपुर

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर कोरोना योद्धाओं का हुआ सम्मान

 
– नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर निगम संस्कृति विभाग व सामाजिक संगठनों सहित किया सादर नमन
– रेल्वे स्टेशन चौक व तेलीबांधा चैक प्रतिमा पर दी आदरांजलि

रायपुरJan 24, 2021 / 12:19 am

CG Desk

Subhash Chandra Boseand jodhpur connection

रायपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस की125 वी जयंती पर महापौर एजाज ढेबर , विधायक जुनेजा सहित जनप्रतिनिधियों ने कोरोना संक्रमण के दौरान कार्य करने वाले डॉक्टर, पुलिस जवान ,यातायात पुलिस व सफाईकर्मियों का सम्मान शनिवार को नगर निगम संस्कृति विभाग ,छत्तीसगढ़ युवा सेवा संगठन व नेताजी सुभाष मंच के सहयोग से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, महान देषभक्त वीर सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 जयंती पर रेल्वे स्टेशन के सामने एवं तेलीबांधा चौक के किनारे स्थित नेताजी सुभाष की प्रतिमा के समक्ष उन्हें सादर नमन करने आयोजन रखा ।
महापौर श्री एजाज ढेबर ने रेल्वे स्टेषन के सामने एवं तेलीबांधा चैक के किनारे दोनो स्थलों पर पहुंचकर महान देषभक्त नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें समस्त शहर वासियों की ओर से आदरांजलि अर्पित की ।
सुभाष चंद्र बोस की जंयती पर कोरोना संक्रमण के दौरान कार्य करने वाले चिकित्सकों, सफाई मित्रों, पुलिस प्रशासन के अमले, यातायात पुलिस का सम्मान श्रीफल, शॉल, प्रशस्ति पत्र प्रदत्त कर महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, विधायक एवं गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मीरा बघेल,जोन 2 अध्यक्ष बंटी होरा, संस्कृति विभाग अध्यक्ष आकाश तिवारी, छत्तीसगढ़ युवा सेवा संगठन के संजय बाजारी,सोनू शर्मा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे, एमआईसी सदस्य सुन्दर जोगी, सुरेश चन्नावार, सत्तु सिंह ,पार्षदअमितेष भारद्वाज, पूर्व पार्षद राधेश्याम विभार,किशोर आहूजा एवं तेलीबांधा चौक प्रतिमा स्थल पर नेताजी सुभाष मंच के अरूण भद्रा सहित नगर के गणमान्यजनों ने बडी संख्या उपस्थित थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.