scriptछत्तीसगढ़ में फिर पांच नए मरीज़ों की पहचान, जानें किस जिले में कितने मरीज | Coronavirus Today News: 5 new COVID 19-case found in Chhattisgarh | Patrika News

छत्तीसगढ़ में फिर पांच नए मरीज़ों की पहचान, जानें किस जिले में कितने मरीज

locationरायपुरPublished: May 29, 2020 03:23:54 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

छत्तीसगढ़ (Coronavirus in Chhattisgarh) में शुक्रवार को कोरोनावायरस संक्रमण से ग्रसित पांच नए मरीज़ों की पहचान की गई। राज्य में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 321हो गई।

Coronavirus in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में फिर पांच नए मरीज़ों की पहचान, जानें किस जिले में कितने मरीज

रायपुर. छत्तीसगढ़ (Coronavirus in Chhattisgarh) में शुक्रवार को कोरोनावायरस संक्रमण से ग्रसित पांच नए मरीज़ों की पहचान की गई। जिसमें बिलासपुर जिला से 2 और जगदलपुर, महासमुंद व दुर्ग से 1-1, कल रात मुंगेली जिले से 1 कोरोना मरीज़ की पुष्टि हुई है। राज्य में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 321हो गई।
https://twitter.com/hashtag/ChhattisgarhFightsCorona?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 400 पार कर चुका है। गुरुवार को प्रदेश की कोरोना टेस्ट लैब से 40 रिपोर्ट के मुताबिक 29 नए लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है। इनमें स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल है।
कांकेर के ग्रामीण क्षेत्र में पदस्थ ग्रामीण चिकित्सा सहायक (आरएमए) संक्रमित पाया गया है। जो अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात था। प्रदेश में बीते 4 दिनों से रोजाना स्वास्थ्य अमला कोरोना वायरस शिकार बन रहा है। कांकेर में यह तीसरा प्रकरण है। यानी फ्रंटलाइन वॉरियर्स सुरक्षित नहीं है। ‘पत्रिका’ को मिली जानकारी के अनुसार आरएमए ड्यूटी के कारण संक्रमित हुआ है।
स्वास्थ्य विभाग, उप संचालक एवं प्रवक्ता, डॉ. अखिलेश त्रिपाठी ने बताया सभी मरीजों के स्वस्थ्य पर नजर रखी जा रही है। स्वास्थ्य कर्मी क्यों और कैसे संक्रमित हो रहे है, कहां चूक हो रही है इसका अध्ययन किया जा रहा है। जो कमियां रह जा रही है, उन्हें दूर किया जायेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो