ऊहापोह में निगम प्रशासन, न घर-घर डस्टबिन बंटा न डोर टू डोर गाड़ी की निगरानी
रायपुरPublished: Aug 07, 2023 11:18:45 am
- राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण -2023 : सफाई मित्रों को चार महीने से वेतन के लाले


ऊहापोह में निगम प्रशासन, न घर-घर डस्टबिन बंटा न डोर टू डोर गाड़ी की निगरानी
रायपुर@ राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 को लेकर निगम प्रशासन ऊहापोह में है। न तो घर-घर डस्टबिन बांटने का काम हुआ न ही डोर टू डोर कचरा उठ रहा है। इसकी पुख्ता तौर पर निगरानी की जा रही है। पिछली बार स्वच्छता रैंकिंग में रायपुर टॉप टेन से बाहर हो चुका है। रैंकिंग सुधारने की चुनौती बनी हुई है। वहीं दूसरी तरफ स्वच्छता मित्रों को चार महीने से वेतन भुगतान नहीं किया है। ऐसे 160 कर्मचारी निगम कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर हैं।