scriptपटवारी साहब पहुंचे जेल के पीछे, रिश्वत लेना पड़ा भारी | Corruption in Chhattisgarh: Patwari Jailed in bribe case with farmer | Patrika News
रायपुर

पटवारी साहब पहुंचे जेल के पीछे, रिश्वत लेना पड़ा भारी

Corruption in Chhattisgarh जब किसान ने इतनी रकम दे पाने में असमर्थता जताई तो पटवारी काम में बहाने बनाते रहा।

रायपुरAug 21, 2019 / 07:03 pm

Deepak Sahu

Corruption

भ्रष्टाचार

बिलासपुर.Corruption in Chhattisgarh बिलासपुर के तखतपुर में एक पटवारी को रिश्वत लेना भारी पड़ गया।पटवारी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने पकड़ा है। आरोपित के खिलाफ भ्रष्‍टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है।
यह पूरा मामला बिलासपुर का है जहां किसान बाला राम यादव से गनियारी के पटवारी राम अवतार दुबे ने उसकी जमीन की पर्ची बनाने के एवज मे 20000 रु की रिश्वत मांगी थी।

जब किसान ने इतनी रकम दे पाने में असमर्थता जताई तो पटवारी काम में बहाने बनाते रहा। परेशान किसान बालाराम ने एंटी करप्शन ब्यूरो के बिलासपुर दफ्तर में मामले की शिकायत की।इसकी तस्दीक के बाद बुधवार को एंटी करप्शन ब्यूरो डीएसपी रश्मित कौर चावला के नेतृत्व में टीम तखतपुर पहुंची। अधिकारियों से मिले निर्देश के मुताबिक किसान ने पटवारी को तखतपुर महाराणा प्रताप चौक के पास बुलवाया। जैसे ही दोनों में लेन देन हो रहा था एसीबी की टीम ने पटवारी को 20 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।Corruption in Chhattisgarh

Home / Raipur / पटवारी साहब पहुंचे जेल के पीछे, रिश्वत लेना पड़ा भारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो