scriptकोरोना इफेक्ट: छत्तीसगढ़ में आज का हाल, टोटल सैंपल 289,6 पॉजिटिव,23 की रिपोर्ट बाकी, जानें जिलेवार आकड़ें | COVID-19: 6 corona positive patients in chhattisgarh 23 report pending | Patrika News

कोरोना इफेक्ट: छत्तीसगढ़ में आज का हाल, टोटल सैंपल 289,6 पॉजिटिव,23 की रिपोर्ट बाकी, जानें जिलेवार आकड़ें

locationरायपुरPublished: Mar 27, 2020 12:26:15 am

Submitted by:

CG Desk

राजधानी रायपुर में 3 मरीज मिले हैं जबकि राजनांदगांव, बिलासपुर और दुर्ग में 1-1 पेशेंट पाए गए हैं।

कोरोना इफेक्ट: छत्तीसगढ़ में आज का हाल, टोटल सैंपल 289,6 पॉजिटिव,23 की रिपोर्ट बाकी, जानें जिलेवार आंकड़ा

कोरोना इफेक्ट: छत्तीसगढ़ में आज का हाल, टोटल सैंपल 289,6 पॉजिटिव,23 की रिपोर्ट बाकी, जानें जिलेवार आंकड़ा

रायपुर। कोरना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है।मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक विश्व भर में कोरोना पीड़ितों की संख्या 4,16,686 है, वहीं अब तक 18,589 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।अगर बात भारत की करें तो देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 593 है जबकि 13 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है।
वहीं छत्तीसगढ़ के लिहाज से बात करें तो प्रदेश में अब तक 289 लोगों का सेंपल लिया गया है, जिसमें 260 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।जबकि 6 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं।जिसमें अकेले राजधानी रायपुर में 3 मरीज मिले हैं जबकि राजनांदगांव, बिलासपुर और दुर्ग में 1-1 पेशेंट पाए गए हैं। 25 मार्च को प्रदेश में कुल 57 सैंपल प्राप्त हुए जिनमें से 34 की रिपोर्ट आ गई है, सभी रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। जबकि 23 सेंपल की रिपोर्ट अभी आना बाकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो