scriptछत्तीसगढ़ में हुआ अब तक का सर्वाधिक कोरोना वायरस वैक्सीनेशन | COVID-19 : Chhattisgarh becomes the most corona virus vaccination ever | Patrika News

छत्तीसगढ़ में हुआ अब तक का सर्वाधिक कोरोना वायरस वैक्सीनेशन

locationरायपुरPublished: Jan 20, 2021 11:20:43 pm

Submitted by:

Anupam Rajvaidya

63 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों ने लगवाई कोविशील्ड वैैक्सीन
बलौदाबाजार जिले में 97.65 प्रतिशत कर्मियों ने लगवाया टीका
प्रदेश में 2 लाख 67 हजार हैल्थ केयर वर्कर का होना है टीकाकरण

छत्तीसगढ़ अब तक का सर्वाधिक कोरोना वायरस वैक्सीनेशन हुआ

छत्तीसगढ़ अब तक का सर्वाधिक कोरोना वायरस वैक्सीनेशन हुआ

रायपुर. छत्तीसगढ़ में अब तक का सर्वाधिक कोरोना वायरस वैक्सीनेशन 20 जनवरी को हुआ। बुधवार के लिए पहले से 8558 शेड्यूल्ड स्वास्थ्य कर्मियों में से 5383 हैल्थ केयर वर्कर अर्थात लगभग 63 प्रतिशत ने 94 सेशन साइट पहुंच कर कोविशील्ड वैक्सीन लगवाई। पहले चरण में 2.67 लाख हैल्थ केयर वर्कर को टीका लगाया जाना है।

छत्तीसगढ़ के सरकारी अस्पताल में पहली सफल ओपन हार्ट सर्जरी
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बलौदाबाजार जिले में बुधवार को सर्वाधिक 97.65 प्रतिशत कर्मियों ने कोविड-19 टीका लगवाया। इसके अलावा रायपुर जिले में 369, दुर्ग जिले में 457, राजनांदगांव में 287, बिलासपुर में 411, सुकमा में 127, रायगढ़ में 341, बालोद में 268, सरगुजा में 246, जांजगीर चांपा में 129, जशपुर में 168, कोरबा में 125, कबीरधाम में 193, महासमुंद में 149, बेमेतरा में 219, धमतरी में 144, कोरिया में 196, कोंडागांव में 161, कांकेर में 130, गोरेला पेंडा मरवाही में 138, मुंगेली में 104, नारायणपुर में15, गरियाबंद में 165, बस्तर में 232, दंतेवाड़ा 126, सूरजपुर में 241, बलरामपुर में 76 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। दुर्ग में दो और रायपुर में एक एईएफआई दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें…सहायक प्राध्यापक के इंटरव्यू के लिए 2896 उम्मीदवारों का चयन
बता दें कि वैक्सीन की पहली खुराक के 28 दिनों के अंदर दूसरी खुराक लेना होगा। सेकंड डोज लेने के दो सप्ताह के अंदर आमतौर पर एंटीबाडी का सुरक्षात्मक स्तर इम्युनिटी विकसित होती है। वैक्सीन लगाने के बाद भी कोविड गाइडलाइन के अनुरूप व्यवहार करना आवश्यक होगा, जिससे कोरोना के खतरे को कम किया जा सकेगा।
ये भी पढ़ें…[typography_font:14pt;” >ये भी पढ़ें…छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 383 नए मामले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो