scriptइस शख्स ने की कोरोना को हराने की पहल…सरकारी डॉक्टर ने खुद को कमरे में किया बंद, बोले- 14 दिन बाद निकलूंगा | COVID-19: Doctor locked himself in room for 14 days to defeat Corona | Patrika News

इस शख्स ने की कोरोना को हराने की पहल…सरकारी डॉक्टर ने खुद को कमरे में किया बंद, बोले- 14 दिन बाद निकलूंगा

locationरायपुरPublished: Mar 19, 2020 09:19:01 pm

Submitted by:

CG Desk

– ये कोरोना का डर नहीं बल्कि परिवार, समाज और देश को वायरस से बचाने की जिद है। – पत्नी- बच्चों से नहीं मिल रहे डॉक्टर। – यूरोप में डॉक्टर कॉन्फे्रंस में गए थे आंबेडकर अस्पताल के दो सीनियर डॉक्टर-प्रोफेसर।

इस शख्स ने की कोरोना को हराने की पहल...सरकारी डॉक्टर ने खुद को कमरे में किया बंद, बोले- 14 दिन बाद निकलूंगा

इस शख्स ने की कोरोना को हराने की पहल…सरकारी डॉक्टर ने खुद को कमरे में किया बंद, बोले- 14 दिन बाद निकलूंगा

रायपुर. ‘मुझे पता है यह बीमारी कितनी खतरनाक है, इसलिए रास्ते से ही मैंने पत्नी को फोन कर कहा कि वह एक कमरा खाली कर दे, जिसमें लेट-बॉथ अटैच है। साबुन, कपड़े समेत अन्य जरूरी सामान रख दे। बच्चों को समझा दें कि पापा को छूना नहीं है। कोई भी घर आए तो यह कह दे कि डॉक्टर साब… घर में नहीं है। मैं अब 14 दिनों के बाद ही कमरे से निकलूंगा। ‘पत्रिका’ से ये बातें यूरोप में डॉक्टरों की एक कॉन्फे्रंस में शामिल होकर मंगलवार को रायपुर पहुंचे डॉ. भीमराव आंबेडकर अस्पताल के सीनियर डॉक्टर-प्रोफेसर ने कहीं।
उन्होंने हमें बताया- ‘मैं अपने साथी डॉक्टर के साथ यूरोप से रविवार को दिल्ली उतरा तो, वहां थर्मल स्क्रीनिंग की गई। हम दोनों स्वस्थ पाए गए। इसके बावजूद हमें दिल्ली में 24 घंटे कवारंटाइन में रखा गया। मंगलवार को हम स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर उतरे, जहां तैनात स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फिर से हमारी जांच की। सैंपल लिए गए। कहा गया कि आपको होम आइसोलेशन में रहना होगा। मैं कमरे में बंद हूं। ‘पत्रिका’ के सवाल के जवाब में डॉक्टर ने कहा- अभी कमरे में टीवी नहीं लगवाई है, क्योंकि यूरोप की थकान है। बुधवार का पूरा दिन सोने में ही गुजर गया। एक दीवार की आड़ है, फिर भी पत्नी-बच्चों से नहीं मिल सकता। ऐसे वक्त पर फोन काम आ रहा है। बिल्कुल, जैसा फिल्मों में देखते हैं कि बंदियों को दरवाजे के नीचे से थाली दी जाती है, वैसे ही मैं मांग रहा हूं। जैसे-जैसे दिन गुजरेंगे, तो ही बता पाऊंगा कि चार दिवारी में कैसा महसूस कर रहा हूं…।
डॉक्टर के मुताबिक कुछ भी न छिपाएं
अगर आप विदेश यात्रा कर लौटे हैं तो अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आपकी जांच तय है। आप स्वस्थ हैं, तो भी आपको 24 घंटे तक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट वाले शहर में 24 घंटे क्वारंटाइन में रखा जाएगा, जैसा मुझे दिल्ली में रखा गया। उसके बाद रायपुर आने की अनुमति मिली। मैं स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर उतरा, यहां तैनात स्वास्थ्य विभाग की टीम को पूरी जानकारी दी। कुछ भी नहीं छिपाया, आप भी न छिपाएं।
विदेश से लौटाने वाले क्या करें ?
टीम का विरोध न करें- स्वास्थ्य अमला हमारी सुरक्षा के लिए ही हर जगह मौजूद है। आपकी ट्रेवल हिस्ट्री के आधार पर डॉक्टर 14 दिनों तक सरकारी क्वारंटाइन सेंटर में रहने को कहते हैं, तो रहें। अगर होम आईसोलेशन में रहने कहा जाता है तो पूरा सावधानी बरतें।
भीड़ वाले क्षेत्रों में न जाएं
भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में हरगिज न जाएं। मॉस्क लगाकर रहें। परिजनों से कहें कि वे जनहित के इस कार्य में सहयोग करें।

सख्ती बरतने की जरूरत है…
यूरोप से लौटे डॉक्टर ने यह भी कहा कि अभी भी हमारे यहां पर व्यवस्था बहुत ज्यादा टाइट नहीं दिखती। लोग एक जगह पर उठ-बैठ रहे हैं। इन्हें और ज्यादा समझाने की जरूरत है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो