scriptCOVID 19 वैक्सीन को लेकर हेल्थ वर्कर्स में हिचक बरकरार, 6 दिन में 45071 को सूचना, पहुंचे केवल 28731 | COVID 19 vaccine in CG: Health workers hesitate over COVID 19 vaccine | Patrika News

COVID 19 वैक्सीन को लेकर हेल्थ वर्कर्स में हिचक बरकरार, 6 दिन में 45071 को सूचना, पहुंचे केवल 28731

locationरायपुरPublished: Jan 24, 2021 12:39:18 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

– खुशियों का टीका: 6 दिन में 45071 को सूचना, पहुंचे 28731- शनिवार को प्रदेश में 66.91 प्रतिशत टीकाकरण- 22 जनवरी को सर्वाधिक 88 प्रतिशत रहा टीकाकरण

CORONA VACCINE : क्या रूसी वैक्सीन ‘स्पूतनिक-वी’ के लिए भ्रम फैला रहे हैं यूरोपीय देश ?

CORONA VACCINE : क्या रूसी वैक्सीन ‘स्पूतनिक-वी’ के लिए भ्रम फैला रहे हैं यूरोपीय देश ?

रायपुर. प्रदेश में निर्धारित दिवसों में लगने वाले कोरोना टीकाकरण के प्रतिशत में उतार-चढ़ाव जारी है। स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 6 दिन के टीकाकरण के लिए कुल 45071 हेल्थ केयर वर्कर्स को सूचना दी गई थी, मगर 28731 ही उपस्थित हुए, यानी कुल 63.75 प्रतिशत टीकाकरण हुआ। यह आंकड़ा कम है। विभाग को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इसमें बढ़ोत्तरी होगी। हालांकि अधिकारियों का मानना है कि अभी भी टीके को लेकर लोगों में 100 प्रतिशत विश्वास नहीं आया है, जबकि टीके 100 प्रतिशत सुरक्षित हैं।

CG Board Exam 2021: इस तारीख से शुरू होंगी छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं-12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं

शनिवार को 9676 हेल्थ केयर वर्कर्स को टीका लगवाने के लिए 24 घंटे पहले एसएमएस और फोन के जरिए सूचना दी गई थी। मगर, 6474 ही पहुंचे। इनमें सबसे कम 29.67 प्रतिशत टीकाकरण मुंगेली जिले में हुआ, उसके बाद सुकमा में। उधर, जानकारी के मुताबिक प्रदेश में पूर्व में 97 टीकाकरण केंद्र थे, बीते 8 दिनों में 5 नए केंद्र खोले गए हैं। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. अमर सिंह ठाकुर ने बताया कि टीके लगवाने के लिए किसी को बाध्य नहीं किया जा सकता। हमे यह सोच रखनी चाहिए कि अगर हमारे सभी हेल्थ केयर वर्कर साथी टीका लगवाएंगे तो न सिर्फ वे बल्कि उनका परिवार, संस्थान और संपर्क में आने वाले सभी सुरक्षित रहेंगे।

CGBSE Board Exam 2021: 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम के लिए सेल्फ सेंटर रखेगा CGBSE

12 लाभार्थियों को हुआ मामूली साइड इफैक्ट- रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश 45 हजार से अधिक हेल्थ केयर वर्कर्स के टीकाकरण में सिर्फ 16 को ही साइड इफैक्ट हुए, वह भी मामूली से।

डीकेएस अधीक्षक ने लगवाया टीका
डीकेएस सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल की अधीक्षक डॉ. शिप्रा शर्मा, आंबेडकर अस्पताल की सर्जरी रोग विभागाध्यक्ष डॉ. मंजू सिंह और मेडिकल कॉलेज के डॉ. पीयूश भार्गव ने टीका लगवाया। डॉ. शर्मा ने कहा कि जब आप बीमार होता है तो आपका पूरा परिवार जोखिम के दायरे में होता है, जब आप टीका लगवाते हैं तो सभी सुरक्षित होते हैं।

VIDEO: कबड्डी मैच के दौरान मच गई अफरा-तफरी जब खिलाड़ी की अचानक हो गई मौत

बालोद में 100 प्रतिशत टीकाकरण
बालोद जिले में शनिवार को 300 हेल्थ केयर वर्कर्स को सूचना दी गई, ये सभी पहुंचे। इसके पहले 21 जनवरी को रायपुर और कोंडागांव में 100 प्रतिशत टीकाकरण हुआ था।

तारीख- लक्ष्य- पहुंचे लाभार्थी- प्रतिशत
16 जनवरी- 9135- 5592- 61.22
18 जनवरी- 9264- 5280- 56.99
20 जनवरी- 8558- 5383- 62.90
21 जनवरी- 8338- 5915- 70.94
22 जनवरी- 100- 88- 88
23 जनवरी- 9676- 6474- 66.91

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो