scriptAIIMS के COVID-19 वार्ड से 10 डिस्चार्ज, 6 एडमिट, 113 कोरोना पॉजिटिव मिले | Covid-19 ward of AIIMS 10 patients discharged, new 113 corona reports | Patrika News

AIIMS के COVID-19 वार्ड से 10 डिस्चार्ज, 6 एडमिट, 113 कोरोना पॉजिटिव मिले

locationरायपुरPublished: Aug 08, 2020 10:46:40 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायपुर (AIIMS Raipur) के कोविड-19 (COVID-19) वार्ड से शनिवार को 10 रोगी ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। वहीं 6 नए रोगी एडमिट किए गए हैं। वीआरडी लैब में 113 सैंपल पॉजिटिव पाए गए।

corona_1.jpg

covid

रायपुर. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायपुर (AIIMS Raipur) के कोविड-19 (COVID-19) वार्ड से शनिवार को 10 रोगी ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। वहीं 6 नए रोगी एडमिट किए गए हैं। वीआरडी लैब में 113 सैंपल पॉजिटिव पाए गए।
निदेशक प्रो. (डॉ.) नितिन एम. नागरकर के अनुसार वर्तमान में कोविड-19 वार्ड में 229 पॉजिटिव और 14 संदिग्ध रोगी एडमिट हैं। इनमें 7 गर्भवती महिलाएं और 21 बच्चे शामिल हैं। 02 संदिग्ध रोगी बच्चे भी यहां एडमिट हैं।
वीआरडी लैब के अनुसार अब तक यहां 91636 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। शनिवार को यहां 1018 सैंपल टेस्ट किए गए थे। इनमें मिले 113 पॉजीटिव सैंपल में 40 रायपुर के, 35 राजनंदगांव के, 14 कबीरधाम के, 13 बलौदाबाजार के, 05 गरियाबंद के, 04 दुर्ग के और एक प्रत्येक बालोद और धमतरी का सैंपल शामिल है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों में 324 नए मरीज सामने आए और 2 मरीजों की मौत हो गई। मरीजों की कुल संख्या अब 12 हजार के करीब पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कुल मरीजों की संख्या 11 हजार 743 हो गई है। बीते 24 घंटों में राज्य में 324 मरीज सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 109 मरीज राजधानी रायपुर में सामने आए हैं और यहां कुल मरीज 3943 हैं। वहीं दुर्ग में मरीजों की संख्या 1043 है। यहां बीते 24 घंटों में 17 मरीज सामने आए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो