scriptकोरोना टीकाकरण की उल्टी गिनती शुरू, कोविशील्ड वैक्सीन के 3.33 लाख डोज आज पहुंच जाएंगे छत्तीसगढ़ | COVID Covishield vaccine will reach Chhattisgarh today | Patrika News

कोरोना टीकाकरण की उल्टी गिनती शुरू, कोविशील्ड वैक्सीन के 3.33 लाख डोज आज पहुंच जाएंगे छत्तीसगढ़

locationरायपुरPublished: Jan 13, 2021 10:05:16 am

Submitted by:

Ashish Gupta

– सदी के सबसे बड़े कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) की उल्टी गिनती शुरू – कोरोना टीकाकरण की घोषणा के बाद से छत्तीसगढ़ में भी तैयारियां युद्ध स्तर पर

Corona Vaccination in Chhattisgarh

1 मई से 18 प्लस वालों के लिए शुरू हो रहा वैक्सीनेशन: छत्तीसगढ़ के युवाओं को करना पड़ेगा इंतजार

रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा 16 जनवरी से देशभर में कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) की घोषणा के बाद से छत्तीसगढ़ में भी तैयारियां युद्ध स्तर पर हैं। राज्य के 2.67 लाख हेल्थ केयर वर्कर्स के टीकाकरण के लिए कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine) की 3.33 लाख डोज की पहली खेप रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर दोपहर 2 से 3 बजे के बीच पहुंचेगी। यहां से वैक्सीन कोल्ड स्टोरेज ले जाएंगे।
छत्तीसगढ़ में अब तक बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं: बालोद में कौव्वों की असामान्य मृत्यु की सैंपल रिपोर्ट निगेटिव

स्वास्थ्य विभाग ने ऐसी व्यवस्था बनाई है कि वैक्सीन के कोल्ड स्टोरेज में रखने के कुछ ही घंटों के अंदर जिलों में भेजनी शुरू हो जाएंगी। इसका ट्रांसपोर्ट मैप तैयार हो चुका है। सूत्रों के मुताबिक विभागीय अधिकारियों ने मंगलवार को सीरम इंस्टीट्यूट से संपर्क किया, जिन्होंने कोविशील्ड वैक्सीन भेजने की पुष्टि की।
‘पत्रिका’ को मिली जानकारी के मुताबिक 3.33 लाख वैक्सीन का सीधा अर्थ है कि पहले चरण में मेडिकल हेल्थ वर्कर्स की संख्या में इजाफा होगा। और कुछ वैक्सीन इस दरमियान खराब भी होती है। 16 से पहला डोज लगेगा। दूसरा डोज 28 दिन बाद लगाया जाएगा। वैक्सीन की दूसरी खेप बाद में आएगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना टीकाकरण की तैयारियों को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है। मंगलवार को दिनभर बैठकें चलीं, क्योंकि हर घंटे केंद्र से निर्देश आ रहे हैं।
प्रदेश में प्रथम चरण में हेल्थ केयर वर्कर को कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारी: राज्य में 99 केन्द्र बनाए गए

स्वास्थ्य विभाग के राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. अमर सिंह ठाकुर ने कहा, टीकाकरण को लेकर लगातार केंद्र से निर्देश मिले रहे हैं, उसी आधार पर प्रक्रिया तय की जा रही है। अभी कई निर्देश आने शेष हैं। आने वाले 1-2 दिन में काफी कुछ स्पष्ट होगा।

फैक्ट फाइल
– 3.33 लाख डोज आ रहे हैं
– 99 केंद्र का हुआ है चयन
– 100 टीके हर केंद्र में लगेंगे
– 7110 वैक्सीनेटर की तैनाती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो