scriptकंपनियों ने 5 लाख वैक्सीन दी, इनमें से डेढ़ लाख ही बची, CM बोले, कोई नहीं बता रहा बाकी कब मिलेगी | COVID Vaccine Crisis: One and a half million COVID vaccine left in CG | Patrika News
रायपुर

कंपनियों ने 5 लाख वैक्सीन दी, इनमें से डेढ़ लाख ही बची, CM बोले, कोई नहीं बता रहा बाकी कब मिलेगी

Corona Vaccine in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में 18 से 44 आयुवर्ग के नागरिकों के टीकाकरण की रफ्तार पर ब्रेक लगता दिख रहा है, क्योंकि राज्य के पास वैक्सीन खत्म हो रही हैं।

रायपुरMay 14, 2021 / 07:46 pm

Ashish Gupta

coronavirus chhattisgarh

तीसरी लहार की आशंका के बीच छत्तीसगढ़ में एक करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली डोज, 24 लाख को दोनों डोज

रायपुर. छत्तीसगढ़ में 18 से 44 आयुवर्ग के नागरिकों के टीकाकरण (COVID Vaccination)की रफ्तार पर ब्रेक लगता दिख रहा है, क्योंकि राज्य के पास वैक्सीन खत्म हो रही हैं। सरकार ने कंपनियों को 75-75 लाख वैक्सीन (1.50 करोड़ डोज) के ऑर्डर दिए थे, मगर अभी तक भारत बायोटेक ने सिर्फ 1.50 लाख COVAXIN और सिरम इंस्टीट्यूट ने 3.50 लाख Covishield की सप्लाई की है।
इनमें से करीब 3.50 लाख डोज लग चुके हैं। 1.50 लाख बचे हैं। सरकार द्वारा निर्धारित एपीएल श्रेणी का कोटा 12 मई को ही खत्म हो गया था, 13 मई को एपीएल काउंटर बंद थे। वैक्सीन संकट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) का कहना है कि राज्य ने ऑर्डर दिए हैं, मगर न तो केंद्र सरकार और न ही कंपनियां बता रहीं हैं कि वे वैक्सीन कब भेजेंगी।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस का विस्फोट: एक साथ मिले इतनी बड़ी संख्या में नए मरीज

मुख्यमंत्री ने अपने बयान में कहा है कि आज के लिए वैक्सीन सबसे ज्यादा जरूरी है। उसके लिए पैसा चाहिए। केंद्र सरकार ने हेल्थ केयर और फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए मुफ्त में टीके दिए, तो लोगों के लिए भी यही फैसला होना चाहिए था। मगर उन्होंने इसके लिए राज्य पर जिम्मेदारी डाल दी।
हम अपने नागरिकों को नहीं छोड़ सकते। मगर, आज वैक्सीन की उपलब्धता कम है। सभी नागरिकों को वैक्सीन मिल जाए यह दूर की कोड़ी दिखाई देती है। टीकाकरण प्रभावित हो रहा है। उधर, वैक्सीन संकट के चलते ही राज्य सरकार विदेश से वैक्सीन खरीदी के लिए ग्लोबल टेंडर जारी करने की तैयारी में हैं।

यह भी पढ़ें: ये कैसा अंधविश्वास: छत्तीसगढ़ में कोरोना को देवी मानकर महिलाओं ने की पूजा, रखा व्रत

एपीएल वाले निराश लौटे- प्रदेश के सभी जिलों में लगभग एपीएल का कोटा खत्म हो चुका है। रायपुर में इस वर्ग के लिए एक भी वैक्सीन नहीं है, जो बची हैं वे अंत्योदय, बीपीएल फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए है। एपीएल श्रेणी वाली लोग पहुंचें, मगर उन्हें सभी केंद्रों से निराश लौटना पड़ा, इन्होंने नाराजगी भी जाहिर की।

समझे वैक्सीन के कोटा का गणित
प्रदेश में वैक्सीन का कोटा सरकार ने तय किया है। अगर, किसी केंद्र को 100 वैक्सीन दी गई हैं तो उनमें से 20 फ्रंट लाइन वर्कर्स, 52 बीपीएल राशनकार्डधारी, 16 एपीएल और 12 प्रतिशत अंत्योदय, निराश्रितों,अन्नपूर्णा राशन कार्डधारी और नि:शक्तजनों के लिए है। एपीएल वालों की संख्या अधिक है, जबकि बीपीएल और अंत्योदय वालों की कम। बीपीएल और अंत्योदय वालों के लिए अभी भी वैक्सीन केंद्रों में उपलब्ध हैं।

Hindi News / Raipur / कंपनियों ने 5 लाख वैक्सीन दी, इनमें से डेढ़ लाख ही बची, CM बोले, कोई नहीं बता रहा बाकी कब मिलेगी

ट्रेंडिंग वीडियो