script19 राज्य नोडल अधिकारियों को मिला वैक्सीनेशन का जिम्मा, ग्राउंड जीरो पर करेंगे काम | COVID Vaccine update: 19 Nodal officer appointed for vaccination | Patrika News

19 राज्य नोडल अधिकारियों को मिला वैक्सीनेशन का जिम्मा, ग्राउंड जीरो पर करेंगे काम

locationरायपुरPublished: Jan 14, 2021 06:27:57 pm

Submitted by:

CG Desk

COVID Vaccine update: – 15 को व्यवस्था और 16 को टीकाकरण के दौरान रहेंगे केंद्रों पर मौजूद

corona_vaccine.jpg

Nepal Wants To Take Corona Vaccine From India, Nepali Foreign Minister Gyawali To Visit New Delhi on January 14

रायपुर. स्वास्थ्य विभाग ने संचालनालय में तैनात अपने जिम्मेदार अधिकारियों को कोरोना टीकाकरण (COVID Vaccine update) के लिए ग्राउंड जीरो पर तैनात कर दिया है। उप संचालक, राज्य नोडल अधिकारी, महामारी नियंत्रण कार्यक्रम के संचालक, राज्य कार्यक्रम अधिकारी जैसे जिम्मेदार पदों पर तैनात इन अधिकारियों को टीकाकरण (COVID Vaccine update) के पहले समूची व्यवस्था को पुख्ता करने और फिर 16 जनवरी से होने जा रही टीकाकरण के सफल प्रबंधन का जिम्मा सौंपा है। 28 जिलों के 19 प्रभारी अधिकारी सीधे स्वास्थ्य विभाग की अपर मुख्य सचिव को रिपोर्ट करेंगे।

जिलों के प्रभारी अधिकारी-

अधिकारी- जिलों के प्रभारी-
डॉ. अल्का गुप्ता, उप संचालक- रायपुर

डॉ. एसके बिंझवार, उप संचालक- गरियाबंद
डॉ. राजेश शर्मा, राज्य कार्यक्रम अधिकारी- बालोद, धमतरी

डॉ. वायके शर्मा प्रभारी उप संचालक- दुर्ग, महासमुंद
डॉ. श्रीकांत राजिमवाले, प्रभारी उप संचालक- बलौदाबाजार
डॉ. सुभाष मिश्रा, प्रभारी संचालक, महामारी- राजनांदगांव, मुंगेली
डॉ. सुभाष पांडेय, प्रभारी संयुक्त संचालक, रायपुर- बेमेतरा, कवर्धा

डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, उप संचालक- बिलासपुर, जांजगीर चांपा
डॉ. महेंद्र सिंह, प्रभारी उप संचालक- गौरेला, पेंड्रा, मरवाही

डॉ. आरएस सत्यार्थी, प्रभारी उप संचालक- कोरबा
डॉ. शैलेंद्र अग्रवाल, राज्य नोडल अधिकारी- रायगढ़
डॉ. अमर सिंह ठाकुर, प्रभारी संचालक- सूरजपुर, कोरिया
डॉ. आनंद राव, राज्य नोडल अधिकारी- सरगुजा

डॉ. जी. जगन्नाथ राव, राज्य नोडल अधिकारी- सुकमा
डॉ. एसके पामभोई, उप संचालक- बस्तर, दंतेवाड़ा

डॉ. केसी उराव, प्रभारी उप संचालक- कोंडागांव, नारायणपुर
डॉ. कमलेश जैन, राज्य नोडल अधिकारी- कांकेर
डॉ. जितेंद्र कुमार, राज्य कार्यक्रम अधिकारी- बीजापुर

सभी अधिकारियों को काम का लंबा अनुभव-
ये सभी अधिकारी लंबे समय से जिलों के प्रभारी अधिकारी हैं। राज्य और केंद्र की सभी स्वास्थ्य योजनाओं का जिलों में संचालन कर रहे हैं। पोलियो, जीई समेत अन्य सभी टीकाकरण (COVID Vaccine update) की जिलों की मॉनीटरिंग भी यही करते हैं। ये सीधे सीएमएचओ के संपर्क में रहते हैं। इनके अनुभव का लाभ मिलेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो