scriptप्लाईवुड कारोबारी के पूर्व कर्मचारी ने ही कराई थी 50 लाख की डकैती, पुलिस ने चलती ट्रेन से 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार | Crime: 50 lakh robbed from plywood traders house 5 accused arrested | Patrika News
रायपुर

प्लाईवुड कारोबारी के पूर्व कर्मचारी ने ही कराई थी 50 लाख की डकैती, पुलिस ने चलती ट्रेन से 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पॉश कॉलोनी देवेंद्रनगर में प्लाईवुड कारोबारी से लूटपाट करने वाले पांच आरोपी को पुलिस ने चलती ट्रेन में दिल्ली से गिरफ्तार किया है।

रायपुरFeb 15, 2020 / 02:31 pm

Bhawna Chaudhary

प्लाईवुड कारोबारी के पूर्व कर्मचारी ने ही कराई थी 50 लाख की डकैती, पुलिस ने चलती ट्रेन से 5 आरोपियों को गिरफ्तार

प्लाईवुड कारोबारी के पूर्व कर्मचारी ने ही कराई थी 50 लाख की डकैती, पुलिस ने चलती ट्रेन से 5 आरोपियों को गिरफ्तार

रायपुर. राजधानी रायपुर के पॉश कॉलोनी देवेंद्रनगर में प्लाईवुड कारोबारी से लूटपाट करने वाले पांच आरोपी को पुलिस ने चलती ट्रेन में दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों से लूट की रकम भी जब्त कर लिया है। बता दें कि प्लाईवुड कारोबारी बबलू शर्मा के पूर्व कर्मचारी मेलाराम ने 50 लाख की लूट कराई थी। पुलिस ने अशोक जाखड, प्रेम जाट, जय किशन गोदरा, गणेश जाट और भवर चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी बीकानेर राजस्थान के रहने वाले है।

प्लाईवुड कारोबारी के पूर्व कर्मचारी ने ही कराई थी 50 लाख की डकैती, पुलिस ने चलती ट्रेन से 5 आरोपियों को गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक प्लाईवुड के कारोबार से जुड़े बबलू शर्मा त्रिमूर्ति नगर के क्षितिज अपार्टमेंट के बी ब्लॉक में फ्लैट नंबर 505 में रहते हैं। बबलू का प्लाईवुड के अलावा लेन-देन का कारोबार भी है। लेन-देन की राशि वसूलने के लिए उसने बजरंग शर्मा और रामरतन शर्मा को कलेक्शन एजेंट के रूप में रखा है। गुरुवार को फ्लैट में बजरंग और रामरतन थे। रात करीब 9.30 बजे चार युवक पहुंचे। पहले एक युवक ने फ्लैट का दरवाजा खटखटाया। बजरंग ने जैसे ही दरवाजा खोला, तो चारों लुटेरे कट्टा दिखाते हुए भीतर घुस गए। इसके बाद बजरंग और रामरतन की पिटाई करते हुए उन्हें कब्जे में ले लिया।

दोनों के हाथ-पैर और मुंह टेप से बांध दिया। इसके बाद लॉकर से 50 लाख रुपए निकालकर बैग में रख लिया। बजरंग के पर्स में रखे 14 हजार रुपए भी ले लिए। इसके बाद आरोपी भाग निकले। करीब 15 मिनट बाद किसी तरह बजरंग और शिवरतन ने खुद को छुड़ाया और बबलू को घटना की सूचना दी। इसके बाद रात करीब ढाई बजे पीडि़त देवेंद्र नगर थाने पहुंचे और घटना की शिकायत दर्ज कराई।

प्लाईवुड कारोबारी के पूर्व कर्मचारी ने ही कराई थी 50 लाख की डकैती, पुलिस ने चलती ट्रेन से 5 आरोपियों को गिरफ्तार

Home / Raipur / प्लाईवुड कारोबारी के पूर्व कर्मचारी ने ही कराई थी 50 लाख की डकैती, पुलिस ने चलती ट्रेन से 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो