scriptCrime in chhattisgarh: Thieves stealing millions in homes theft | ताला लगाकर बाहर जाते है, तो शायद अगला शिकार आपका घर तो नहीं | Patrika News

ताला लगाकर बाहर जाते है, तो शायद अगला शिकार आपका घर तो नहीं

locationरायपुरPublished: Aug 21, 2019 04:51:03 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

Crime in chhattisgarh चोरों का एक गैंग लगातार आतंक मचाए हुए है, ये सक्रिय चोर लगातार सूने घरों को निशाना बना रहे हैं।इन चोरों द्वारा लगातार सुने घरों को ही शिकार बनाया जा रहा है।

ताला लगाकर बाहार जाते है, तो शायद अगला शिकार आपका घर तो नहीं
ताला लगाकर बाहार जाते है, तो शायद अगला शिकार आपका घर तो नहीं
रायपुर.Crime in chhattisgarh राजधानी में चोरों का एक गैंग लगातार आतंक मचाए हुए है, ये सक्रिय चोर लगातार सूने घरों को निशाना बना रहे हैं।इन चोरों द्वारा लगातार सुने घरों को ही शिकार बनाया जा रहा है। एक बार फिर इन चोरो ने तीन सूने घरों के ताले तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। जिसमे लाखों के जेवर, नकदी, मोबाइल और सीसीटीवी कैमरे आदि पर हाथ साफ कर दिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.