script

हैलो पुलिस जल्दी पहुंचो- मेरा पति कर रहा रेप, पहुंची तो आरक्षक को ही मारने लगी थप्पड़, फिर..

locationरायपुरPublished: Sep 26, 2019 08:40:43 pm

Crime in Raipur: आरक्षक ने महिला के खिलाफ थाने में अपराध दर्ज कराया है। आरोपी महिला की अब तक गिरफ्तारी (Fake call in 112) नहीं हो पाई है

हैलो पुलिस जल्दी पहुंचो- मेरा पति कर रहा रेप, पहुंची तो आरक्षक को ही मारने लगी थप्पड़, फिर..

हैलो पुलिस जल्दी पहुंचो- मेरा पति कर रहा रेप, पहुंची तो आरक्षक को ही मारने लगी थप्पड़, फिर..

रायपुर. एक महिला की मदद करने जाना एक पुलिस जवान को भारी पड़ गया। महिला ने बीच मोहल्ले में आरक्षक की पिटाई की और गाली-गलौज करते हुए जमकर हंगामा किया। महिला ने बीच-बचाव करने वाली कोटवारिन से भी मारपीट की। इस दौरान पुलिस को दो अन्य स्टॉफ भी थे, जो मूकदर्शक बनकर खड़े रहे। पीडि़त आरक्षक ने महिला के खिलाफ थाने में अपराध दर्ज कराया है। आरोपी महिला की अब तक गिरफ्तारी नहीं (Crime in raipur) हो पाई है।
हैलो पुलिस जल्दी पहुंचो- मेरा पति कर रहा रेप, पहुंची तो आरक्षक को ही मारने लगी थप्पड़, फिर..

कर्नल की बेटी बताकर पुलिस को धमकाया

मंदिरहसौद निवासी प्रीति पांडे ने पुलिस कंट्रोल (Crime in Chhattisgarh) में कॉल किया और अपने पति द्वारा जबरदस्ती करने की सूचना दी। सुबह करीब 6.53 पुलिस कंट्रोल रूम से मंदिरहसौद में तैनात डॉयल 112 के आरक्षक अनिल राजपूत को इवेंट मिला। डॉयल 112 की टीम महिला के बताए स्थान की तलाश में निकली। प्रीति का पता स्पष्ट नहीं आ रहा था। इस कारण अनिल ने महिला को कॉल किया। इस पर महिला खुद को कर्नल की बेटी बताते (Rape with woman) हुए देर से आने के लिए अनिल को धमकाने लगी। और पता स्पष्ट नहीं बता रही थी।

हैलो पुलिस जल्दी पहुंचो- मेरा पति कर रहा रेप, पहुंची तो आरक्षक को ही मारने लगी थप्पड़, फिर..

पति ने बताया पता

इससे आरक्षक ने मामला गंभीर समझकर इसकी जानकारी आरक्षक अनिल ने पुलिस कंट्रोल रूम (Police constable beaten) और मंदिरहसौद थाने में दी। इसके बाद थाने से एक एएसआई और आरक्षक के अलावा मंदिरहसौद की कोटवारिन परमेश्वरी मानिकपुरी के साथ डॉयल 112 की टीम महिला के घर की तलाश में निकली। इस दौरान महिला (Woman fake call) को फिर फोन किया गया। इस बार उसके पति विजय पांडे ने फोन उठाया और अपना पता स्पष्ट बताया।

हैलो पुलिस जल्दी पहुंचो- मेरा पति कर रहा रेप, पहुंची तो आरक्षक को ही मारने लगी थप्पड़, फिर..

आरक्षक को मारा चार-पांच थप्पड़

इसके बाद पुलिस की टीम गोलू साहू के मकान के पास पहुंची। जैसे ही पुलिस की गाड़ी सायरन बजाते हुए पहुंची। प्रीति अपने घर से निकली और वर्दी पहने आरक्षक अनिल पर झपट पड़े। देर से आने का आरोप लगाते हुए उसे चार-पांच थप्पड़ मार दिया। इसके बाद वर्दी उतारने की धमकी देने लगी।

कोटवारिन परमेश्वरी बीचबचाव करने लगी, तो महिला ने उससे भी मारपीट की। इससे मौके पर हंगामा खड़ा हो गया। आसपास के लोग इक_ा हो गए। किसी तरह महिला को आरक्षक से छुड़ाया गया। पीडि़त आरक्षक ने महिला के खिलाफ मंदिरहसौद थाने में अपराध दर्ज कराया। पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है, लेकिन उसकी अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।


मंदिरहसौद थाना प्रभारी कृष्णा जांगड़े ने बताया कि डॉयल 112 की टीम मौके पर गई थी। पीडि़त आरक्षक की शिकायत पर महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

ट्रेंडिंग वीडियो