scriptबैंक KYC अपडेट करने से पहले पढ़ लें ये खबर, वरना काटने पड़ जाएगे थाने के चक्कर | Crime in raipur: lakhs rs fraud the name of Bank KYC update | Patrika News

बैंक KYC अपडेट करने से पहले पढ़ लें ये खबर, वरना काटने पड़ जाएगे थाने के चक्कर

locationरायपुरPublished: Sep 06, 2019 05:46:17 pm

Bank KYC update: रायपुर में पहला ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानने के बाद (Bank kyc kya hai) होश उड़ (Crime in raipur) जाएंगे

cg news

बैंक KYC अपडेट करने से पहले पढ़ लें ये खबर, वरना काटने पड़ जाएगे थाने के चक्कर

रायपुर. अपने बैंक केवायसी (Bank KYC update) को अपडेट करना चाहते हैं या फिर नए सिर से बैंक केवायसी करना चाहते तो पहले इस अंजाम को जान लीजिए (Bank kyc kya hai)। ऐसा इसलिए क्योंकि राजधानी रायपुर में पहला ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानने के बाद होश उड़ (Crime in raipur) जाएंगे। एक शख्स ने केवायसी के चक्कर में ऐसा उलझ गया कि अपने लाखों की कमाई चंद मिनटों में ही गंवा (Online fraud) दिया। पीडि़त युवक ने मामले की शिकायत थाने में की है।

कॉल कर पूछा- कहां आना है और फिर..

कुछ देर बाद उसने दीपक को कॉल किया और पूछा कहां आना है? आरोपी ने बताया कि सिमरन होटल में आना है। इसके बाद उसने फोन काट दिया। करीब 5 मिनट बाद मनोरंजन के मोबाइल में ओटीपी नंबर आया। उसे ठगी होने का एहसास हुआ। इसके कुछ देर बाद ही उसके मोबाइल में सात मैसेज आए। इनमें से तीन मैसेज उनके खाते से राशि आहरण के थे।


आरोपी ने तीन किस्तों में 75 हजार, 49 हजार 990 और 40 हजार रुपए कुल 1 लाख 64 हजार 990 रुपए का आहरण कर लिया था। मैसेज आने के तत्काल बाद मनोरंजन ने बैंक से संपर्क करके अपना खाता ब्लॉक कराया। इससे उसके खाते की बाकी राशि बच गई। इसकी शिकायत पर गंज पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो