रायपुर

रायपुर के कारोबारी की पचमढ़ी में गोली मारकर हत्या, पार्टी में गनमैन को लेकर हुआ था विवाद

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कारोबारी की मध्य प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में गोली मारकर हत्या कर दी गई।

रायपुरSep 29, 2019 / 02:08 pm

Ashish Gupta

रायपुर के कारोबारी की पचमढ़ी में गोली मारकर हत्या, पार्टी में गनमैन को लेकर हुआ था विवाद

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कारोबारी की मध्य प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कारोबारी बुलेट क्लब की मीटिंग में शामिल होने बाइक से पचमढ़ी गया हुआ था।
पुलिस ने कारोबारी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, घटना के बाद से आरोपी मौके से फरार हो गया। लेकिन पुलिस ने घटना के थोड़ी देर बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले का रहने वाला है।
जानकारी के अनुसार रायपुर के कारोबारी अनिल कक्कड़ बाइक से मध्य प्रदेश के पचमढ़ी गए हुए थे। कारोबारी कक्कड़ बुलेट क्लब मीटिंग में शामिल हो गए। इस मीटिंग में भिलाई के बिल्डर हनी सिंह भी अपने निजी गनमैन के साथ पहुंचा था।
शनिवार-रविवार की देर रात पचमढ़ी में एक निजी होटल में चल रही पार्टी में बिल्डर हनी सिंह अपने निजी गनमैन धर्मपाल सिंह को लेकर चला आया। निजी गनमैन को लेकर पार्टी में आने पर कारोबारी अनिल कक्कड़ ने आपत्ति जताई। और उसे पार्टी से बाहर जाने के लिए कहा। इसी बात को लेकर हनी सिंह और अनिल के बीच विवाद शुरू हो गया।
दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि बिल्डर हनी सिंह ने गुस्से में आकर अपने गनमैन की पिस्टल से अनिल कक्कड़ पर गोली चला दी। गोली लगते ही अनिल कक्कड़ फर्श पर गिर पड़े और थोड़ी देर बाद उनकी मौत हो गई। इस घटना से पार्टी में अफरा-तफरी मच गई। वहीं मौका देख आरोपी हनी सिंह फरार हो गया।
रायपुर के कारोबारी की पचमढ़ी में गोली मारकर हत्या, पार्टी में गनमैन को लेकर हुआ था विवाद
प्रत्यक्षदर्शी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कारोबारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने पूरे इलाके में घेराबंदी तेज कर दी। थोड़ी देर बाद पुलिस ने आरोपी हनी सिंह और उसके गनमैन को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही मौके से हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल भी जब्त कर ली गई।
बतादें कि छत्तीसगढ़ से 20 बाइक राइडर्स की टीम पचमढ़ी आई थी। मृतक कारोबारी रायपुर के कटोरा तालाब स्थित पंजाबी कॉलोनी में रहते हैं।

Home / Raipur / रायपुर के कारोबारी की पचमढ़ी में गोली मारकर हत्या, पार्टी में गनमैन को लेकर हुआ था विवाद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.