scriptसंसद में उठा छत्तीसगढ़ को आवंटित 7 CRPF बटालियनों का मामला | CRPF battalions allotted to Chhattisgarh isssue in parliament | Patrika News

संसद में उठा छत्तीसगढ़ को आवंटित 7 CRPF बटालियनों का मामला

locationरायपुरPublished: Sep 23, 2020 10:03:15 am

Submitted by:

Ashish Gupta

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया (MP PL Punia) ने मंगलवार को शून्यकाल में 7 सीआरपीएफ (CRPF) बटालियनों को शीघ्र छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) को उपलब्ध कराने का मामला उठाया।

crpf-bccl.jpg
रायपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया (MP PL Punia) ने मंगलवार को शून्यकाल में 7 सीआरपीएफ (CRPF) बटालियनों को शीघ्र छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) को उपलब्ध कराने का मामला उठाया। उनका कहना था, इन बटालियनों को पहले ही छत्तीसगढ़ को आवंटित किया जा चुका है। बाद में इन्हें अन्यत्र तैनात कर दिया गया।
पुनिया ने कहा, वर्ष 2018 में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने छत्तीसगढ के लिए सीआरपीएफ की 7 अतिरिक्त बटालियन आवंटित किया था। इन्हें दक्षिण बस्तर के सुकमा और बीजापुर जिलों के अति माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किया जाना था। अधिकांश स्थानों पर बटालियन मुख्यालय के लिए आधारभूत ढांचे का निर्माण पूरा हो चुका है।
पुनिया ने कहा, जम्मू-कश्मीर से सीआरपीएफ की 10 बटालियन को कार्यमुक्त किया जा रहा है। इससे छत्तीसगढ को 7 बटालियन उपलब्ध हो सकती हैं। उन्होंने इनकी शीघ्र तैनाती की मांग की ताकि माओवादियों के खिलाफ अभियानों को अधिक प्रभावी बनाया जा सके। बता दें, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने भी पिछले सप्ताह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर इन 7 बटालियनों की मांग की थी।

जगदलपुर के लिए फोरलेन सड़क मांगी

कांग्रेस सांसद फूलोदेवी नेताम ने कहा, धमतरी से जगदलपुर तक फोरलेन सड़क बनाने की मांग उठाई। उन्होंने कहा, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने भारतमाला परियोजना के तहत रायपुर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस-वे को मंजूरी दी है। यह कांकेर व कोंडागांव तक तो आ गया है, लेकिन इसमें भी जगदलपुर-नगरनार मार्ग को शामिल नहीं किया गया है। वर्तमान में 700 करोड रुपए की लागत से रायपुर से धमतरी तक फोरलेन सड़क बन रही है। इससे रायपुर से धमतरी तक तो यातायात सुगम हो जाएगा लेकिन धमतरी से जगदलपुर तक टू-लेन सड़क ही रहेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो