CRPF जवान ने की खुदकुशी, फंदे पर लटकी मिली लाश
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सीआरपीएफ (CRPF) जवान ने खुदकुशी (Suicide) कर ली। जवान के आत्महत्या के कारणों के बारे में तत्काल जानकारी नहीं मिल पाई है।

गरियाबंद. छत्तीसगढ़ के गरियाबंद (Gariaband) जिले में सीआरपीएफ (CRPF) जवान ने खुदकुशी (Suicide) कर ली। जवान के आत्महत्या के कारणों के बारे में तत्काल जानकारी नहीं मिल पाई है। जवान के शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके गृहग्राम के लिए रवाना कर दिया गया है, पुलिस ने मार्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, इस मामले में जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक वह काफी दिनों से मानसिक तनाव में था, लेकिन इसके पीछे वजह क्या थी, इसका पता नहीं चल पाया है।
मिली जानकारी के अनुसार जवान रावदा लतचाना सीआरपीएफ की 65 बटालियन का जवान था और फिलहाल कुल्हाडीघाट कैंप में पदस्थ था। बीती रात 2 बजे साथियों ने उसे सकुशल देखा था, सुबह डायनिग हाल के छज्जे में उसका शव लटका मिला, 31 साल के जवान ने छज्जे में फंदा डालकर खुदकुशी कर ली है, घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी सुखनंदन राठौर मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि रावदा आन्ध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले का रहने वाला था।
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज