script

जेब में था एटीएम, बिना ओटीपी पूछे दो खाते से उड़ाए 75 हजार

locationरायपुरPublished: May 28, 2019 09:42:49 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

पीडि़तों की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 420 का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

cyber crime

जेब में था एटीएम, बिना ओटीपी पूछे दो खाते से उड़ाए 75 हजार

रायपुर. बिना ओटीपी नंबर (OTP Number) पूछे आरोपियों ने ऑटो चालक और रेलवे कर्मी के अकाउंट से 75 हजार रुपए पार कर दिया। पीडि़तों ने आरोपियों के खिलाफ खमतराई और गंज पुलिस में शिकायत की है। पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना में लिया है।

खमतराई पुलिस के अनुसार बीरगांव के आजाद चौक में रहने वाले रामाचंद्र राय का भनुपरी स्थित एसबीआई बैंक (SBI Bank) में खाता है। 10 मई को रामाचंद्र के अकाउंट में दो मैसेज आए जिसमें 40 हजार रुपए ट्रांजेक्शन होने की सूचना मिली।
पीडि़त ने बैंक जाकर पता किया तो बैंककर्मी ने पैसा ट्रांसफर होने की बात कहते हुए उसे टरकाने की कोशिश की। पीडि़त ने पैसा ट्रांसफर ना करने की बात कही तो बैंक ने पुलिस में जाने की सलाह दी। परिजनों से चर्चा के बाद पीडि़त ने खमतराई थाना पहुंचकर सोमवार की शाम शिकायत की।
इसी तरह से दूसरी घटना गंज थानाक्षेत्र के रेलवे कॉलोनी में घटी। साइबर ठगों ने रेलवे कॉलोनी निवासी मोहम्मद शमीम रिजवी के अकाउंट से तीन किस्तों मंे 35 हजार रुपए पार कर दिया। पीडि़तों की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 420 का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ट्रेंडिंग वीडियो