scriptचक्रवाती तूफान फेनी का असर, दर्जनभर ट्रेनें कैंसिल, कई ट्रेनों का रूट बदला | Cyclone Fani LIVE Updates: More than 12 trains cancelled, 2 diverted | Patrika News

चक्रवाती तूफान फेनी का असर, दर्जनभर ट्रेनें कैंसिल, कई ट्रेनों का रूट बदला

locationरायपुरPublished: May 02, 2019 08:30:49 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

इस भीषण गर्मी में फेनी तूफान के कारण रेल यातायात चरमरा गया है। रायपुर जंक्शन से चलने वाली दर्जनभर ट्रेनें शुक्रवार को रद्द कर दी गई हैं। कई गाड़ियों को मार्ग बदलकर चलाया जा रहा है।

cyclone fani latest news

cyclone fani

रायपुर. इस भीषण गर्मी में फेनी तूफान और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, पश्चिम मध्य रेलवे में ब्लाक के कारण रेल यातायात चरमरा गया है। रायपुर जंक्शन से चलने वाली दर्जनभर ट्रेनें शुक्रवार को रद्द कर दी गई हैं। कई गाड़ियों को मार्ग बदलकर चलाया जा रहा है। इस दौरान ओडिशा रेल लाइन पर पूरी तरह से ट्रेन परिचालन ठप रहेगा, क्योंकि सबसे अधिक फैनी तूफान का असर पूरी के बीच चलने वाली ट्रेनों पर ही पड़ रहा है।
पूर्व तटीय रेलवे प्रशासन ने बिलासपुर के तीनों रेल मंडलों के अधिकारियों फैनी तूफान के मद्देनजर उठाए गए कदमों से अवगत करा दिया है। ओडिशा और आंध्र प्रदेश से होकर तूफान गुजरने को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से दो दिन कई गाडिय़ों को कैंसिल घोषित कर दिया गया है।
इसके साथ ही लोग महीने-दो महीने पहले से रिजर्वेशन कराकर सफर की तैयारी कर रहे सैकड़ों यात्रियों ने टिकट कैंसिल कराने में जुट गए हैं। दूसरी तरफ 1 से 31 मई के बीच हर मंगलवार, बुधवार, शनिवार को गोंदिया-टाटानगर, झारसुगड़ा-टाटानगर के बीच चलने वाली ट्रेन ब्लाक के कारण रद्द कर दी गई है।

नहीं चलाई गई कई ट्रेनें
दो और तीन मई को पुरी से हरिद्रार के लिए छूटने वाली 18477 पुरी-हरिद्रार उत्कल एक्सप्रेस सहित पुरी-अजमेर एक्सप्रेस और बालसाड़ -पुरी एक्सप्रेस गुरुवार को नहीं चलाई गई।

आज ये ट्रेनें रद्द रहेंगी
तीन मई को गाड़ी संख्या 12843 पूरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस, गाड़ी नंबर 18407 पुरी- साई नगर सिर्डी एक्सप्रेस,ट्रेन नंबर 18425 पुरी- दुर्ग एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 18426 दुग से चलने वाली पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी । इन ट्रेनों का असर दो दिन बाद भी पड़ेगा। 4 मई को पुरी से गाधीधाम के लिए छूटने वाली 22974 पुरी-गाधीधाम एक्सप्रेस और 7 मई को अजमेर से पुरी के लिए छूटने वाली 18422 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी

इन ट्रेनों का मार्ग बदला
हालत को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने जिन ट्रेनों का मार्ग बदलकर चलाने का निर्णय लिया है, उनमेंगाड़ी संख्या 18507 विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से विजयवाड़ा-तितलागढ़-सम्बलपुर होते हुए चल रही है। इसी तरह गाड़ी संख्या 07149 सिकंदराबाद-कामाख्या-एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग काजीपेट-बल्लारशाह-नागपुर-झारसुगुड़ा होकर शुक्रवार को चलेगी।

स्टेशन में यात्री सहायता बूथ की भी व्यवस्था
रायपुर जंक्शन से होकर चलने वाली दर्जनभर ट्रेनें रद्द हो जाने की स्थिति को देखते हुए स्टेशन के पूछताछ केंद्र और मुख्य स्टेशन मास्टर कार्यालय के सामने यात्री सहायता बूथ भी खोल दिया गया है। स्टेशन डायरेक्टर बीवीटी राव के अनुसार रेल परिचालन विभाग अलर्ट हो गया है। यात्रियों को होने वाली दिक्कतों को देखते हुए सहायता बूथ जैसी व्यवस्था बनाई गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो