scriptCyclone Yaas : चक्रवात यास की चेतावनी, रायपुर से होकर पुरी जाने वाली सभी ट्रेनें रद्द | Cyclone Yaas Alert, all Trains to Puri via Raipur Bilaspur cancelled | Patrika News

Cyclone Yaas : चक्रवात यास की चेतावनी, रायपुर से होकर पुरी जाने वाली सभी ट्रेनें रद्द

locationरायपुरPublished: May 24, 2021 02:31:30 am

Submitted by:

Anupam Rajvaidya

रेल अफसरों के मुताबिक 18 ट्रेनों को किया जा चुका है कैंसिल
रायपुर और बिलासपुर होकर दर्जनभर ट्रेनें जाती हैं पुरी

Cyclone Yaas : चक्रवात यास की चेतावनी, रायपुर से होकर पुरी जाने वाली सभी ट्रेनें रद्द

Cyclone Yaas : चक्रवात यास की चेतावनी, रायपुर से होकर पुरी जाने वाली सभी ट्रेनें रद्द

रायपुर. यास चक्रवात के पूर्वी ओडिशा तट से टकराने की चेतावनी के कारण रायपुर से होकर चार दिनों तक न तो पुरी की तरफ ट्रेनें जाएंगी और न ही आएंगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अफसरों का कहना है कि लगभग 18 ट्रेनों को रद्द किया जा चुका है। इनमें से दर्जनभर ट्रेनें रायपुर और बिलासपुर के रास्ते से पुरी जाती और आती हैं। इन सभी ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है, ताकि कोई ट्रेन तूफान में न फंसे।

सूरजपुर कलेक्टर ने जड़ा थप्पड़ और तोड़ा मोबाइल, मुख्यमंत्री ने नया मोबाइल देने का दिया आदेश
रेलवे के अनुसार गाड़ी संख्या 02037 पुरी-अजमेर 24 मई को पुरी से। 02145 एलटीटी-पुरी 23 मई को। 02844 अहमदाबाद-पुरी 23 एवं 24 मई को। 02146 पुरी-एलटीटी 25 मई। 02828 सूरत-पुरी 25 मई को। 02843 पुरी-अहमदाबाद 25 एवं 27 मई को पुरी से रद्द रहेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 02038 अजमेर-पुरी 25 मई को अजमेर से, 02093 पुरी-जोधपुर 29 मई को पुरी से, 08405 पुरी-अहमदाबाद 26 मई पुरी से नहीं चलेगी।
ये भी पढ़ें…ब्लैक फंगस को छत्तीसगढ़ ने घोषित किया ‘महामारी’
ट्रेन क्रमांक 02221 पुणे-हावड़ा 24 मई को पुणे से रद्द रहेगी। 02222 हावड़ा-पुणे 27 मई को हावड़ा से रद्द रहेगी। 02818 पुणे-हावड़ा 24 मई को पुणे से रद्द रहेगी। 02817 हावड़ा-पुणे 29 मई को हावड़ा से रद्द रहेगी। 02767 हजूर साहिब नांदेड़-संतरागाछी 24 मई को हजूर साहिब नांदेड़ से रद्द रहेगी। 02768 संतरागाछी-हजूर साहिब नांदेड़ 26 मई को संतरागाछी से रद्द रहेगी।
ये भी पढ़ें…[typography_font:14pt;” >ये भी पढ़ें…ब्लैक फंगस के इलाज की सुविधा से लैस है रायपुर एम्स

बता दें कि तौकते तूफान के बाद आ रहे यास चक्रवात से निपटने की तैयारियों की पीएम नरेन्द्र मोदी सरकार ने समीक्षा की। वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने दबाव के उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने के साथ-साथ सोमवार सुबह तक इसके चक्रवाती तूफान में तब्दील होने और अगले 24 घंटों के दौरान बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो