scriptई-श्रम कार्ड बनाने वालों की श्रेणी में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी भी | Daily wage workers also in the category of e-shram card makers | Patrika News

ई-श्रम कार्ड बनाने वालों की श्रेणी में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी भी

locationरायपुरPublished: Jun 27, 2022 01:34:46 am

Submitted by:

VIKAS MISHRA

नियमितीकरण नहीं होता तब तक उठा सकते हैं योजनाओं का लाभ, असंगठित श्रमिकों की श्रेणी में शामिल

ई-श्रम कार्ड बनाने वालों की श्रेणी में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी भी

ई-श्रम कार्ड बनाने वालों की श्रेणी में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी भी

रायपुर. सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को सरकार फिलहाल नियमित नहीं कर रही है, लेकिन उनको शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने की कवायद शुरू हो गई है। दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को श्रम विभाग ने असंगठित श्रमिकों की श्रेणी में रखा है। यानी अब इन कर्मचारियों का भी ई-श्रम कार्ड बनेगा। दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का जब तक नियमितीकरण नहीं होता है, वे श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।
श्रम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक असंगठित श्रमिक ई-श्रम कार्ड के लिए किसी भी च्वाइस केन्द्र, लोक सेवा केन्द्र या सीएससी में पंजीयन करा सकते हैं। इसके लिए आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। पंजीयन के बाद श्रम विभाग एक दर्जन से अधिक योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। छात्रवृत्ति, इलाज की सुविधा सहित अन्य कई योजनाएं शामिल हैं। बता दें कि कांग्रेस के जन घोषणा पत्र में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया गया था। इसके बाद नियमितीकरण मांग को लेकर प्रदेश में कई बार धरना प्रदर्शन हुए हैं।
पुजारी के साथ मितानिन भी शामिल
राज्य सरकार ने असंगठित श्रमिकों की श्रेणी में कई वर्गों को जगह दी है। इसमें घर में काम करने वाला नौकर-नौकरानी (कामवाली बाई), खाना बनाने वाली बाई (कुक), सफाई कर्मचारी, गार्ड, रेजा, कुली, रिक्शा चालक, ठेला में किसी भी प्रकार का सामान बेचने वाला (वेंडर), होटल के नौकर व वेटर, रिसेप्शनिस्ट, पूछताछ वाले क्लर्क, ऑपरेटर, हर दुकान का नौकर, सेल्समैन व हेल्पर, ऑटो चालक, ड्राइवर, पंचर बनाने वाला, ब्यूटी पार्लर की वर्कर, नाई, मोची, दर्जी, बढ़ई, प्लंबर बिजली वाला (इलेक्ट्रीशियन), पुताई वाला (पेंटर), टाइल्स जोडने वाला, वेङ्क्षल्डग वाला, खेती वाले मजदूर, नरेगा मजदूर, ईंट भ_ा के मजदूर, पत्थर तोडऩे वाले, खदान मजदूर, फाल्स सीङ्क्षलग का कार्य करने वाले, मूर्ती बनाने वाल,े मछुआरा, चरवाहा, डेयरी वाले, पशुपालक, पेपर हॉकर, जोमैटो स्विगी के डिलीवरी बॉय अमेजन पिलपकार्ट के डिलीवरी बॉय (कोरियर वाले), नर्स, वार्ड बॉय, आया, मंदिर के पुजारी, विभिन्न सरकारी ऑफिस के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका, मितानिन, आशा वर्कर शामिल है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो