scriptकोरोना वायरस खौफ के बीच छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए अच्छी खबर, 38 पुलिस जवानों को मिला आउट ऑफ टर्न प्रमोशन | Dantewada 38 police officers, personnel to get one-rank promotion | Patrika News

कोरोना वायरस खौफ के बीच छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए अच्छी खबर, 38 पुलिस जवानों को मिला आउट ऑफ टर्न प्रमोशन

locationरायपुरPublished: Mar 25, 2020 09:50:25 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

कोरोना वायरस के बीच छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए अच्छी खबर आई है। नक्सली मोर्चे पर अदम्य शौर्य और साहस का परिचय देने वाले दंतेवाड़ा जिले के 38 पुलिस जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया गया है।

रायपुर. कोरोना वायरस (Coronavirus) के बीच छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh Police) के अच्छी आई है। नक्सली मोर्चे पर अदम्य शौर्य और साहस का परिचय देने वाले दंतेवाड़ा जिले के 38 पुलिस जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया गया है। डीजीपी डीएम अवस्थी (Chhattisgarh DGP DM Awasthi) ने बुधवार को इसका आदेश जारी किया है। इससे पहले सुकमा जिले के 61 जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया गया है।
नक्सल प्रभावित जिलों में पुलिसकर्मी विपरीत परिस्थितियों में भी साहस के साथ नक्सलियों से मुकाबला कर रहे हैं। नक्सल प्रभावित अन्य जिलों के पुलिस कर्मियों के लिए शीघ्र ही इसी प्रकार पदोन्नति आदेश जारी किए जाएंगे। पुलिसकर्मियों को निरीक्षक, कमांडर, कंपनी कमांडर, प्लाटून कमांडर, सहायक उप निरीक्षक एवं प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नति दी गई है।
पदोन्नति पाने वालों में संजय पोटाम, विजय कुमार, प्रकाश कांत, अनिल पटेल, अश्वनी सिन्हा, जयवीरेश, सुरेश कश्यप,चैतराम, राजेश कुमार, ताती मुकेश, चंदशेखर, आयतू राम, कोसा कुंजाम, राजेन्द्र प्रसाद, विनय मिश्रा, जयमंगल, कृष्णा राम, रेमन साहू, सोमारू कड़ती,प्याररस मिंज, लवकुश मरकाम, लेखराम, बुधराम, सुभाष मंडावी, अमृत लकड़ा, भूपेंद्र ठाकुर, रविन्द्र यादव, हरिनारायण, प्रेमलाल, नंदू हेमला, सगरू राम, कुटुंब राव, नेहरू भगत, घनेश सलाम, सोनू कड़ती, उमेश कुंजाम, आगेश्वर नागवंशी और भीमा कड़ती शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो