CG News : सावधान! एनर्जी ड्रिंक की जांच में मिला घातक केमिकल, हो सकता है कैंसर
रायपुरPublished: Mar 24, 2023 11:26:37 am
Chhattisgarh News : इस एनर्जी ड्रिंक में सिंथेटिक कलर का उपयोग किया जा रहा है, जो कि स्वास्थ्य (Synthetics in Energy Drinks) के लिए हानिकारक हैं। (cg news) इससे कैंसर जैसे रोग जकड़ सकते हैं
जितेंद्र दहिया@रायपुर. इन दिनों युवाओं में कुछ खास तरह के एनर्जी ड्रिंक्स पीने का चलन बढ़ गया है। इसका फायदा कई कंपनियां जमकर उठा रही हैं। (Chhattisgarh News) एनर्जी ड्रिंक आपकी सेहत के लिए ठीक नहीं है। इसका खुलासा खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की जांच में हुआ है। बीते दिनों विभाग ने स्टिंग नाम की एक एनर्जी ड्रिंक की सैंपलिंग राजधानी की लैब (CG News) में की थी, जिसमें यह पता चला कि इस एनर्जी ड्रिंक में सिंथेटिक कलर का उपयोग किया जा रहा है, जो कि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं। इससे कैंसर जैसे रोग जकड़ सकते हैं।