scriptकोरोना से बढ़ रहा मौत अकड़ा, प्रदेश में आज कोरोना के 2875 नए संक्रमित, 2244 स्वस्थ | Death rate rising from corona,2875 new corona infected in chhattisgarh | Patrika News

कोरोना से बढ़ रहा मौत अकड़ा, प्रदेश में आज कोरोना के 2875 नए संक्रमित, 2244 स्वस्थ

locationरायपुरPublished: Oct 13, 2020 12:31:13 am

Submitted by:

CG Desk

– आईएएस धर्मेश साहू व परिवार के 5 सदस्य संक्रमित, – प्रदेश में अब तक- 1,44,606- कुल संक्रमित 27421 – एक्टिव 1,15,672- डिस्चार्ज 1,264- मौत .
 

corona_update.jpg
रायपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1 लाख 45 हजार के करीब जा पहुंची है। सोमवार को 2875 लोग संक्रमित पाए गए। इनमें आईएएस अधिकारी धर्मेश साहू व उनके परिवार के 5 सदस्य हैं। साहू वर्तमान में पंजीयक महानिरीक्षक के पद पर पदस्थ हैं। वहीं 2244 मरीज स्वस्थ होकर घर भी लौटे। उधर, मरने वालों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही। सोमवार को प्रदेश के अलग-अलग शहरों में 11 लोगों ने इलाज के दौरान जानलेवा बीमारी से दमतोड़ दिया। अब तक मृतकों का आंकड़ा 1,264 पहुंच चुका है। हर रोज औसतन 28 जानें जा रही हैं। सरकार इन आंकड़ों को कम नहीं कर पा रही है। स्थिति यह है कि सितंबर की तुलना में अक्टूबर में मौतों की संख्या अधिक है। प्रदेश में मृत्युदर 0.88 प्रतिशत के करीब है।
https://twitter.com/hashtag/ChhattisgarhFightsCorona?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
सामुदायिक सर्वे पूरा- प्रदेश में 2 अक्टूबर से शुरू किया गया कोरोना संदिग्ध मरीजों को घर-घर ढूंढऩे का सर्वे अभियान सोमवार को समाप्त हो गया। अभी राज्य के सभी जिलों से आंकड़े राज्य कोरोना कंट्रोल एंड कमांड सेंटर को नहीं मिले है। मगर, स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कहा गया है कि 41 लाख से अधिक घरों तक दस्तक दी गई है। मगर, कितने संदिग्ध मिले और कितनों का टेस्ट करवाया गया, यह आंकड़े अभी नहीं मिल सके हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो