scriptप्रदेश में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 100 पार, 29 मई को बिरगांव में हुई थी पहली मौत | Death toll from Corona in the state crosses 100 | Patrika News

प्रदेश में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 100 पार, 29 मई को बिरगांव में हुई थी पहली मौत

locationरायपुरPublished: Aug 12, 2020 03:36:17 pm

Submitted by:

Karunakant Chaubey

कोरोना संक्रमित के मिलने के करीब 72 दिनों बाद कोरोना से पहली मौत 29 मई को बिरगांव के मैटल पार्क वार्ड क्रमांक-10 निवासी 35 वर्षीय निरंजन कुमार सिंह की हुई थी। इधर, रायपुर में 73 के साथ प्रदेश में 313 कोरोना संक्रमित मिले हैं, वही 222 लोग डिस्चार्ज हुए हैं।

प्रदेश में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 100 पार, 29 मई को बिरगांव में हुई थी पहली मौत

प्रदेश में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 100 पार, 29 मई को बिरगांव में हुई थी पहली मौत

रायपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ-साथ मरने वालों का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार को 5 मरीजों की मौत के बाद आंकड़ा 104 पहुंच गया है। मंगलवार को मरने वालों में राजनांदगांव जिले के नंदी चौक और टप्पा के 1-1, रायपुर के तिल्दा-नेवरा और संतोषी नगर के 1-1 तथा दुर्ग के सिकोली बस्ती का एक मरीज शामिल हैं। 18 मार्च को प्रदेश का पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज रायपुर में मिला था।

कोरोना संक्रमित के मिलने के करीब 72 दिनों बाद कोरोना से पहली मौत 29 मई को बिरगांव के मैटल पार्क वार्ड क्रमांक-10 निवासी 35 वर्षीय निरंजन कुमार सिंह की हुई थी। इधर, रायपुर में 73 के साथ प्रदेश में 313 कोरोना संक्रमित मिले हैं, वही 222 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। कोरोना पॉजिटिव में दुर्ग के महापौर धीरज बाकलीवाल, बिलासपुर नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय, बेेमेतरा जिले के नवागढ़ के ग्राम कुर्रा निवासी पूर्व मंत्री दयालदास बघेल और देवेंद्रनगर में रहने वाले आईएएस विनीत नंदनवार शामिल है।

आईएएस की पत्नी सोमवार को कोरोना पॉजिटिव मिली थीं। प्रदेश में अब तक 4 आईएएस कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। पूर्व कैबिनेट मंत्री का सैंपल नेता प्रतिपक्ष धरमलाल केैाशिक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 8 अगस्त को लिया गया था। दुर्ग के महापौर धीरज बाकलीवाल लगातार शहर का भ्रमण कर रहे थे।

मंगलवार को ऐहतियात के तौर पर उन्होंने रैपिड एंटीजन किट से जांच कराया गया, तो पॉजिटिव मिले। रिपोर्ट आने के बाद वह होम क्वारंटाइन में हैं। सोमवार को विधायक अरुण वोरा से मिलकर शहर के विकास को लेकर चर्चा किए थे और दोपहर निगम कार्यालय में लोककर्म विभाग के इंजीनियरों की बैठक भी ली थी। उन्होंने 15 दिन के अंदर अपने संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने का आग्रह किया है।

प्रदेश में अब तक

कुल संक्रमित-12938

एक्टिव-3595
डिस्चार्ज-9239

मौत-104

11 अगस्त को मिले मरीज
रायपुर-73

दुर्ग-47
रायगढ़-28

राजनांदगांव-18
बिलासपुर-17

कोंडगांव-15
दंतेवाड़ा-14

कांकेर-12
नारायणपुर- 11

जांजगीर-चांपा-11
बेमेतरा-11

कोरबा-09
बलौदाबाजार-08

बस्तर-07
सुकमा-07

महासमुंद-05
सूरजपुर-05

बीजापुर-05
धमतरी-02

बालोद-02
गरियाबंद-02

मुंगेली-02
कोरिया व अन्य राज्यों से-०१-०१

प्रदेश में ऐसे बढ़ा मौत का आंकड़ा

29 मार्च को हुई पहली मौत
19 जून को आंकड़ा हुआ 10

14 जुलाई को संख्या पहुंची 20
23 जुलाई को 30

26 जुलाई को 43
30 जुलाई को 51

3 अगस्त को 61
5 अगस्त को 71

7 अगस्त को 67
8 अगस्त को 90

11 अगस्त को 104

इन जिलों में ज्यादा मौतें

रायपुर-47

दुर्ग-13
बिलासपुर-8

राजनांदगांव-7
रायगढ़-5

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो