Debit कार्ड के हैं कई फायदे अब बात करते हैं डेबिट कार्ड (Debit Card) की, तो बता दें यह भी ATM कार्ड के जैसा ही होता है, लेकिन इसके फायदे बेशुमार हैं. आज जबकि खाने से लेकर कपड़े तक या घर के राशन से लेकर अन्य किसी भी सामान को खरीदने के लिए लोग ऑनलाइन शॉपिंग को तरजीह देते हैं. ऐसे में डेबिट कार्ड आपकी हर जरूरत को पूरा करता है. ATM कार्ड की तरह डेबिट कार्ड के जरिए ATM Machine से पैसे तो निकाल ही सकते हैं, बल्कि किसी भी जगह जहां पर मशीन नहीं है और पेमेंट के अन्य ऑनलाइन विकल्प हैं. आप आसानी से स्वैप मशीन के जरिए या नेट बैंकिंग और वॉलेट से भुगतान कर सकते हैं.
बट कार्ड ने आम आदमी के लिए बैकिंग सेवाओं को बेहद सरल बना दिया है. ऑनलाइन लेन-देन हो या फिर बिलों का भुगतान सभी में इसका उपयोग किया जा सकता है. बैंक की ओर से ग्राहकों को जो डेबिट कार्ड दिया जाता है, उस पर मास्टरकार्ड, रूपे या फिर वीजा का लोगो मौजूद होता है. ये दरअसल पेमेंट गेटवे कंपनियों के लोगो हैं, जो आपके भुगतान को तेज और बाधा रहित बनाते हैं.
ऐसे समझें Debit कार्ड के फायदे किसी भी बैंक की एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते हैं. कहीं भी और कभी भी पैसों का लेन-देन कर सकते हैं. ऑनलाइन शॉपिंग और दुकानों पर स्वैप मशीन से पेमेंट करें. नेट बैंकिंग से अपने कार्ड से किसी भी खाते में पैसे भेज सकते हैं.