scriptनकली सैनिटाइजर बनाने वाले आरोपी को सीधे कोर्ट में पेश करेगा विभाग | Department present accused court for making fake sanitizer | Patrika News

नकली सैनिटाइजर बनाने वाले आरोपी को सीधे कोर्ट में पेश करेगा विभाग

locationरायपुरPublished: May 14, 2020 10:55:42 am

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने आरोपी निलेश गुप्ता को सीधे कोर्ट में पेश करेगी। इसके लिए विभाग ने सारी तैयारी पूरी कर ली है

Arrested

Arrested

रायपुर. राजधानी रायपुर के दलदल सिवनी में जैविक खाद बनाने का लाइसेंस लेकर सेनिटीजर बनाने तथा 17 ड्रम में 3400 लीटर हाइड्रोब्रोमिक केमिकल बरामद किए जाने के मामले में खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने आरोपी निलेश गुप्ता को सीधे कोर्ट में पेश करेगी। इसके लिए विभाग ने सारी तैयारी पूरी कर ली है।

गौरतलब है कि 30 मार्च को खाद्य औषधि विभाग की टीम ने इंडो जर्मन बायोसाइंस फैक्ट्री में छापा मारकर 5 हजार सेनिटीजर 732 लीटर कच्चा माल जप्त किया था। जांच में पता चला कि फैक्टरी मालिक के पास जैविक खाद बनाने का लाइसेंस था। वहां पर खाद बनाया जा रहा था लेकिन, कोरोना वायरस की वजह से सैनिटाइजर की मांग बढ़ने लगी। इस पर कंपनी के मालिक सेनिटीजर बनाने की फ़िराक में जुट गया। लेकिन, उससे पहले पकड़ा गया घटना के कुछ दिन बाद ही इलाके में स्थित एक गोदाम में 17 ड्रम में 3400 लीटर हाइड्रोब्रॉमिक केमिकल जप्त किया। जो सेनिटीजर बनाने के लिए रखा गया था

खाद एवं औषधि प्रशासन के सहायक नियंत्रक, बीआर साहू ने बताय कि आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है पुलिस के माध्यम से नोटिस की तालीम कराई गई है ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो