scriptरोक के बावजूद सुबह 11 बजे से ज्यादा समय तक खुली रहती हैं सरकारी राशन दुकानें | Despite ban government ration shops remain open for more than 11am | Patrika News

रोक के बावजूद सुबह 11 बजे से ज्यादा समय तक खुली रहती हैं सरकारी राशन दुकानें

locationरायपुरPublished: Jul 31, 2020 09:13:40 am

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

रोक के बावजूद राजधानी में कई राशन दुकानें खुल रहीं। इस बात की शिकायत कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन तक पहुंची है।

रोक के बावजूद सुबह 11 बजे से ज्यादा समय तक खुली रहती हैं सरकारी राशन दुकानें

रोक के बावजूद सुबह 11 बजे से ज्यादा समय तक खुली रहती हैं सरकारी राशन दुकानें

रायपुर. कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए उचित मूल्य की शासकीय राशन दुकानों को लॉकडाउन के दौरान बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। इसके बावजूद राजधानी में कई राशन दुकानें खुल रहीं। इस बात की शिकायत कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन तक पहुंची है।

शिकायत के बाद कलेक्टर ने राशन दुकान संचालकों पर कार्रवाई करने की बात कही है। उल्लेखनीय है कि राशन दुकानों में खाद्यन्न वितरण की जानकारी पूरी ऑनलाइन होती है। इस तरह बुधवार को राशन दुकानों से ऑनलाइन वितरण किया जा रहा था। जो खाद्य विभाग के निरीक्षण घर बैठे चेक कर सकते हैं। इसके बाद भी खाद्य निरीक्षक जांच करने में लापरवाही कर रहे हैं।

अब कलेक्टर ने खाद्य नियंत्रक के माध्यम से मामले की जांच कराने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले 23 और 24 मई को भी कलेक्टर ने लॉकडाउन की घोषणा की थी। इस दौरान भी जिले की 22 राशन दुकानें खुली थी। इसकी शिकायत भी खाद्य नियंत्रक तक पहुंची थी। लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हुई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो