10 लाख घरों में कराएंगे देव स्थापना
शांतिकुंज स्वर्ण जयंती वर्ष की तैयारियां छत्तीसगढ़ जोन में शुरू

रायपुर. हरिद्वार में कुंभ मेला लगने जा रहा है। इसी अवसर पर गायत्री परिवार के शांतिकुंज का स्वर्ण जयंती वर्ष मनाया जाएगा। शाांति कुंज से हर गांव-शहर के 24-24 नए घरों सहित 10 लाख घरों में गंगा जल पूजन कर देव स्थापना कार्यक्रम किए जाने का लक्ष्य मिला हुआ है। गायत्री परिवार छत्तीसगढ़ जोन के समन्वयक दिलीप पाणिग्रही के अनुसार सभी उपकेंद्रों और मुख्य केंद्रों में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या का संदेश है कि कोरोना काल की वजह से बहुत से लोग हरिद्वार कुंभ नहीं पहुंच पाएंगे। इसलिए हर-हर गंगे, घर-घर गंगे अभियान के तहत घर-घर पहुंचाया जाएगा।
गायत्री परिवार प्रमुख ने विश्व स्तरीय अभियान चलाकर हरिद्वार को गांव-गांव और घर-घर पहुंचने का संदेश दिया है। गायत्री परिवार ट्रस्ट समता कालोनी रायपुर के ट्रस्टियों ने बताया कि हरिद्वार का गंगाजल मूर्ति और प्रसाद के साथ युग संदेश हरिद्वार आपके द्वार के लक्ष्य के अंतर्गत ज़ोनल केंद्रों एवं 100 उपजोन के अंतर्गत उप केन्द्र बनाया जाएगा। प्रत्येक शक्तिपीठ द्वारा न्यूनतम 11 ग्रामों का चयन कर प्रत्येक ग्राम में न्यूनतम 24 नए घरों का चयन कर संपर्क किया जाएगा। इस प्रकार कुल दस लाख नए परिवारों में गंगाजली, देवस्थापना चित्र, साहित्य, गायत्री यज्ञ उपासना पद्धति, कुंभ पर्व महात्म्य जो शांतिकुंज से आएगा, उसे घर-घर पहुंचना है। मीडिया प्रभारी आरके शुक्ला ने बताया कि स्वर्ण जयंती वर्ष की तैयारियां शुरू कर दी गई है।
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज