scriptगुढिय़ारी-खमतराई में संवेदना कक्ष और एएसपी शहर के नए कार्यालय का डीजीपी ने किया शुभारंभ | DGP inaugurates condolence room and new office of ASP city in Gudhiyar | Patrika News

गुढिय़ारी-खमतराई में संवेदना कक्ष और एएसपी शहर के नए कार्यालय का डीजीपी ने किया शुभारंभ

locationरायपुरPublished: Jan 27, 2020 11:36:35 pm

Submitted by:

narad yogi

शिकायत लेकर थानों में आने वाली महिलाओं के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। सभी थानों में संवेदना कक्ष बनाए जा रहे हैं। सोमवार को पुलिस ने खमतराई और गुढिय़ारी में महिलाओं के लिए बनी संवेदना कक्ष का डीजीपी डीएम अवस्थी ने उद्घाटन किया। इससे पहले उन्होंने शहर एएसपी के नए कार्यालय का शुभारंभ किया। शहर एएसपी का नया ऑफिस जयस्तंभ चौक स्थित मल्टीलेवल पार्र्किंग के एक हिस्से में बनाया गया है। पहले पुराने नगर निगम के बगल में था।
 

Police

गुढिय़ारी-खमतराई में संवेदना कक्ष और एएसपी शहर के नए कार्यालय का डीजीपी ने किया शुभारंभ

रायपुर

शिकायत लेकर थानों में आने वाली महिलाओं के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। सभी थानों में संवेदना कक्ष बनाए जा रहे हैं। सोमवार को पुलिस ने खमतराई और गुढिय़ारी में महिलाओं के लिए बनी संवेदना कक्ष का डीजीपी डीएम अवस्थी ने उद्घाटन किया। इससे पहले उन्होंने शहर एएसपी के नए कार्यालय का शुभारंभ किया। शहर एएसपी का नया ऑफिस जयस्तंभ चौक स्थित मल्टीलेवल पार्र्किंग के एक हिस्से में बनाया गया है। पहले पुराने नगर निगम के बगल में था।
महिलाओं के लिए पर्याप्त सुविधा
थाने में आने वाली महिलाओं के लिए संवेदना कक्ष में पर्याप्त आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। इसमें महिला डॉक्टर, वकील, सोशल वर्कर, सेनेटरी डिस्पेंसर मशीन सहित बच्चों के लिए खिलौनों की भी व्यवस्था की गई है। उल्लेखनीय है कि रायपुर के सभी थानों में संवेदना कक्षा शुरू किए जा रहे हैं। इस मौके पर एसएसपी आरिफ शेख, एएसपी प्रफुल्ल ठाकुर सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो