scriptDGP की एसपी और थानेदारों को चेतावनी, कहा- सुधर जाएं नहीं तो सुधार दूंगा | DGP of Chhattisgarh warning to SP and SHO, if you not improve i do | Patrika News
रायपुर

DGP की एसपी और थानेदारों को चेतावनी, कहा- सुधर जाएं नहीं तो सुधार दूंगा

डीजीपी डीएम अवस्थी ने वीडियो क्राफेसिंग के जरिए प्रदेश के कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी जिलों के एसपी की जमकर क्लास ली।

रायपुरJul 07, 2021 / 01:37 pm

Ashish Gupta

dgp_dm_awasthi.jpg

DGP की एसपी और थानेदारों को चेतावनी, कहा- सुधर जाएं नहीं तो सुधार दूंगा

रायपुर. डीजीपी डीएम अवस्थी (DGP DM Awasthi) ने वीडियो क्राफेसिंग के जरिए प्रदेश के कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी जिलों के एसपी की जमकर क्लास ली। उन्होंने कहा कि तंबू लगाकर खुलेआम सट्टा खिलाया जा रहा है। यह सब थानेदारों के संरक्षण में चल रहा है। लेकिन, एसपी द्वारा इसकी अनदेखी की जा रही है। संरक्षण देकर अवैध कारोबार करते हुए पाए जाने पर संबंधित जिले के एसपी जिम्मेदार होंगे।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के ADG जीपी सिंह सस्पेंड, आय से अधिक सम्पत्ति मामले में हुई कार्रवाई

साथ ही संबंधित क्षेत्र के अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसलिए जुआ, सट्टा, अवैध शराब के कारोबार के चलाने वालों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन चलाए। उन्होंने सभी एसपी को चेतावनी देते हुए कहा कि थोड़े कहे को ज्यादा समझिए। बैठक में आईजी गुप्तवार्ता डॉ आनंद छाबड़ा, डीआईजी हिमानी खन्ना, एआईजी राजेश अग्रवाल, यूबीएस चौहान के साथ ही सभी जिलों के एसपी और आईजी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: इस IPS का विवादों से रहा है पुराना नाता, अवार्ड पाने आदिवासियों को नक्सली बनाकर कर दिया था पेश

सेल को सख्ती बरतने के निर्देश
डीजीपी ने महिला एवं बाल विरुद्ध अपराधों के लिए बनाई गई सेल को शीघ्रता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि शहर के ऐसे इलाके जो सुनसान हो जहां छेडख़ानी की घटनाएं अधिक होती हों वहां पर महिला पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाएं। उन्होंने एसपी से कहा कि अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए ऐसे पुलिसकर्मियों को तैनात करें जिनका सूचना तंत्र मजबूत हो।

यह भी पढ़ें: एडीजी जीपी सिंह की डायरी में दबंग आईपीएस और रसूखदारों के नाम

डीजीपी ने चिटफंड के प्रकरणों में शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिये। साइबर अपराधों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए कहा कि लंबित प्रकरणों को शीघ्रता से जांच कर निराकरण के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि अगले महीने वह अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो