scriptट्रक चालक और नशेड़ियों को अफीम-डोडा उपलब्ध कराने वाला ढाबा संचालक महिला तस्करों के साथ गिरफ्तार | Dhaba operator providing Afim and Doda arrested with women smugglers | Patrika News

ट्रक चालक और नशेड़ियों को अफीम-डोडा उपलब्ध कराने वाला ढाबा संचालक महिला तस्करों के साथ गिरफ्तार

locationरायपुरPublished: Oct 28, 2020 11:59:42 am

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

नशेड़ियों और ट्रक चालकों को अफीम व डोडा (Afim and Doda) उपलब्ध कराने वाला बड़ा गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा है।

ट्रक चालक और नशेड़ियों को अफीम-डोडा उपलब्ध कराने वाला ढाबा संचालक महिला तस्करों के साथ गिरफ्तार

ट्रक चालक और नशेड़ियों को अफीम-डोडा उपलब्ध कराने वाला ढाबा संचालक महिला तस्करों के साथ गिरफ्तार

रायपुर. राजधानी के नशेड़ियों और ट्रक चालकों को अफीम व डोडा (Afim and Doda) उपलब्ध कराने वाला बड़ा गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा है। गिरोह का मास्टरमाइंड ढाबा संचालक है, जो ओडिशा-पंजाब से अफीम और डोडा मंगाकर अपनी महिला कर्मचारियों की मदद से शहर में खपाता था। आरोपियों का नाम पुलिस अधिकारियों द्वारा सुंदर सिंह संधु, शोभा सावलानी और किरण चंदानी बताया जा रहा है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश पुलिस कर रही है। आरोपियों पर नारकोटिक्स एक्ट के तहत पुलिस ने कार्रवाई की है।

आरोपियों को सिविल लाइन स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में मीडिया के सामने पेश करते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी विगत 9 माह से एक्टिव थे। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिसकर्मी खुद खरीदार बनकर पहुंचे और घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा। सबसे पहले गिरोह की महिलाएं पुलिस के हत्थे चढ़ी। महिलाओं से पूछताछ के दौरान गिरोह के मास्टरमाइंड सुंदर सिंह के बारे में पता चला।

सुंदर सिंह को तेलीबांधा स्थित निवास से पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों से उनके ग्राहकों की कुंडली भी पुलिस अधिकारी जुटा रहे है। आरोपियों से जब्त नशीली सामग्री की कीमत पुलिस अधिकारियों द्वारा लगभग 16 लाख रुपए बताई जा रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो