scriptdhan kharidi: CM Bhupesh attacks Center on MSP of paddy MSP increased | dhan kharidi : धान की एमएसपी पर CM भूपेश का केंद्र पर हमला , कहा- यूपीए के 9 साल में 134% बढ़ी एमएसपी, भाजपा में सिर्फ 55% | Patrika News

dhan kharidi : धान की एमएसपी पर CM भूपेश का केंद्र पर हमला , कहा- यूपीए के 9 साल में 134% बढ़ी एमएसपी, भाजपा में सिर्फ 55%

locationरायपुरPublished: Feb 08, 2023 12:22:10 pm

Submitted by:

Shiv Singh

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव २०२३ की तैयारियों के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupeshbaghel) ने धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार में यूपीए सरकार की तुलना में काफी कम वृद्धि की गई जबकि यूपीए सरकार में किसानों का अधिक भला हुआ है।

dhan kharidi  : धान की एमएसपी पर CM भूपेश का केंद्र पर हमला यूपीए के 9 साल में 134% बढ़ी एमएसपी, भाजपा में सिर्फ 55%
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
रायपुर. धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupeshbaghel) ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने यूपीए और भाजपा सरकार में एमएसपी की तुलना करते हुए भाजपा को किसान विरोधी बताया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि यूपीए के 9 साल में एमएसपी 134 फीसदी बढ़ी है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.