scriptDhanteras 2021: धनतेरस से पहले इन बातों पर जरूर दें ध्यान, कुबेर का होगा वास, खुलेंगे धन के द्वार | Dhanteras 2021: These things to keep in mind to get money in Dhanteras | Patrika News

Dhanteras 2021: धनतेरस से पहले इन बातों पर जरूर दें ध्यान, कुबेर का होगा वास, खुलेंगे धन के द्वार

locationरायपुरPublished: Oct 27, 2021 06:37:41 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

Dhanteras 2021: घर के किसी कोने में गंदगी और मकड़ी के जाले में न हों, इसलिए धनतेरस से पहले पूरे घर की सफाई कर लें। रद्दी भी इस त्योहार से पहले घर से निकाल दें।

kuber_1.jpg

Dhanteras 2021: धनतेरस से पहले इन बातों पर जरूर दें ध्यान, कुबेर का होगा वास, खुलेंगे धन के द्वार

रायपुर. Dhanteras 2021: धनतेरस, दीपोत्सव का अहम त्योहार है। मान्यता है कि यह त्योहार घर में धन के लिए द्वार खोलता है, इसलिए इस दिन घर में नई चीजें जैसे सोना-चांदी, वाहन, झाड़ू आदि खरीदी जाती है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार इस त्योहार को लेकर कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए।
घर के किसी कोने में गंदगी और मकड़ी के जाले में न हों, इसलिए धनतेरस से पहले पूरे घर की सफाई कर लें। रद्दी भी इस त्योहार से पहले घर से निकाल दें।
– वास्तु के अनुसार उत्तर दिशा में कुबेर का वास माना जाता है, इसलिए इसे साफ रखें। इस दिन इस दिशा में मोटे पर्दे ना लगाएं। उत्तर दिशा से प्रकाश आने दें।
– घर में पानी के नल न टपके।
– गैस चूल्हे का बर्नर खराब न हो।
– धनतेरस के दिन चाकू या धारदार चीजें नहीं खरीदनी चाहिए।
– बाथरूम के दरवाजे बंद रखें, ताकि नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश ना हो सके।
– घर के मुख्य द्वार पर जूते-चप्पल नहीं उतारने चाहिए।
यह भी पढ़ें: गुरु पुष्य नक्षत्र के दुर्लभ संयोग में चांदी के टुकड़े से करें ये उपाय, झट से दूर होगी पैसों की तंगी

सफाई के लिए अपनाएं ये टिप्स
घरों में दिवाली की सफाई चल रही है। कुछ आसान टिप्स से आप सफाई को आसान बना सकते हैं।
– दिवाली की सफाई के दौरान घर के साथ वार्डरोब को सबसे पहले व्यवस्थित करें ताकि आपकी फेस्टिवल के दौरान अपनी पसंदीदा ड्रेसेज ढूंढने में प्रयोग परेशानी ना हो।
– पूजन में काम आने वाले चांदी के बर्तनों को धोने के लिए उसमें एलुमिनियम फाइल, कुछ सोडा और कपड़े धोने का साबुन मिला लें। उसमें चांदी के बर्तन भिगो दें। कुछ देर उसमें रहने के बाद इन बर्तनों को रगड़ कर साफ़ पानी से धो लें।
– फलालेन से बने डस्टर या कॉटन का सफाई में प्रयोग करें।
– सफाई शुरू करने से पहले पर्दे, कुशन, कारपेट या रग्स को हटा दें, क्योंकि धूल-मिट्टी से यह ज्यादा खराब हो जाते हैं।
– शीशे साफ करने के लिए माइक्रो फाइबर कपड़ा काम में लें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो